दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस, हिंदुस्तान में बरकरार है 'समझौता' - train cancelled

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान ने लाहौर से अटारी तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा रोक दी है. ये गाड़ी लाहौर से दिल्ली तक दो लूप में चलती है. हालांकि बुधवार को दिल्ली से अटारी तक चलने वाली गाड़ी सामान्य दिनों की तरह ही चली.

सेवाएं लगातार जारी हैं

By

Published : Feb 28, 2019, 8:53 AM IST

Updated : Feb 28, 2019, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया है. गुरुवार को लाहौर से चलने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है. गाड़ी हर गुरुवार और सोमवार को लाहौर से अटारी तक आती है. हालंकि रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने जानकारी दी है कि भारत की तरफ़ से ट्रेन के संचालन किसी भी प्रकार से नहीं रोका गया है. इस बाबत आगे कोई दिशा-निर्देश जारी होगा तो हम उसका पालन करेंगे.

बुधवार को रवाना हुई थी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि भारत में दिल्ली से अटारी तक चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे दिल्ली से रवाना हुई है. इसमें कुल 27 यात्री सवार थे. बताया गया कि इस गाड़ी में तीन पाकिस्तानी और 24 भारतीय नागरिक सवार थे.

सेवाएं लगातार जारी हैं
बता दें कि 1976 में शुरू की गई समझौता एक्सप्रेस सेवा कोई सामान्य ट्रेन नहीं है बल्कि भारत और पाकिस्तान के लिए ये एक महत्वपूर्ण गाड़ी है. शिमला समझौते के बाद इस गाड़ी को शुरू किया गया था. बीते 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद इससे सफर करने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि दिल्ली से अटारी तक की सेवाएं लगातार जारी हैं.

Last Updated : Feb 28, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details