नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस का संचालन रोक दिया गया है. गुरुवार को लाहौर से चलने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है. गाड़ी हर गुरुवार और सोमवार को लाहौर से अटारी तक आती है. हालंकि रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने जानकारी दी है कि भारत की तरफ़ से ट्रेन के संचालन किसी भी प्रकार से नहीं रोका गया है. इस बाबत आगे कोई दिशा-निर्देश जारी होगा तो हम उसका पालन करेंगे.
पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस, हिंदुस्तान में बरकरार है 'समझौता'
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान ने लाहौर से अटारी तक चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा रोक दी है. ये गाड़ी लाहौर से दिल्ली तक दो लूप में चलती है. हालांकि बुधवार को दिल्ली से अटारी तक चलने वाली गाड़ी सामान्य दिनों की तरह ही चली.
बुधवार को रवाना हुई थी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि भारत में दिल्ली से अटारी तक चलने वाली ट्रेन बुधवार रात 11:20 बजे दिल्ली से रवाना हुई है. इसमें कुल 27 यात्री सवार थे. बताया गया कि इस गाड़ी में तीन पाकिस्तानी और 24 भारतीय नागरिक सवार थे.
सेवाएं लगातार जारी हैं
बता दें कि 1976 में शुरू की गई समझौता एक्सप्रेस सेवा कोई सामान्य ट्रेन नहीं है बल्कि भारत और पाकिस्तान के लिए ये एक महत्वपूर्ण गाड़ी है. शिमला समझौते के बाद इस गाड़ी को शुरू किया गया था. बीते 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद इससे सफर करने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है. हालांकि दिल्ली से अटारी तक की सेवाएं लगातार जारी हैं.