नई दिल्ली: दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में महिलाओं के चहरे के भावों और उनकी विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली 'फेस एंड पॉस्चर्स' नाम की चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी में चित्रकला प्रेमी 10 अगस्त तक जा सकते हैं.
प्रदर्शनी के सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट धीरज खंडेलवाल ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि ये दिल्ली में उनकी पहली सोलो प्रदर्शनी है. इसमें महिलाओं के फेस और पॉस्चर्स को दिखाने वाली 61 चित्रकारियों को डिस्प्ले किया है. इन सभी कलाओं को कैनवास पर उकेरने में ऑयल और पॉस्चर्स कलर के इस्तेमाल से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह सब उन्होंने खुद से सीखा. उन्होंने तीन साल की आयु से पेंटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, कुछ समय तक उन्होंने आर्किटेक्ट के रूप में नौकरी भी की, लेकिन 2014 से उन्होंने अपना पूरा समय चित्रकला को समर्पित कर दिया.