दिल्ली

delhi

इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगाई गई महिलाओं के चेहरे की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी

By

Published : Aug 9, 2023, 10:47 PM IST

दिल्ली में महिलाओं के चेहरे की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने के लिए चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इन पेंटिंग्स को धीरज खंडेलवाल नामक आर्टिस्ट ने बनाया है.

Painting exhibition depicting different currencies
Painting exhibition depicting different currencies

आर्टिस्ट धीरज खंडेलवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में महिलाओं के चहरे के भावों और उनकी विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली 'फेस एंड पॉस्चर्स' नाम की चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी में चित्रकला प्रेमी 10 अगस्त तक जा सकते हैं.

प्रदर्शनी में महिलाओं के चेहरे को दर्शाती चित्रकलाएं

प्रदर्शनी के सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट धीरज खंडेलवाल ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि ये दिल्ली में उनकी पहली सोलो प्रदर्शनी है. इसमें महिलाओं के फेस और पॉस्चर्स को दिखाने वाली 61 चित्रकारियों को डिस्प्ले किया है. इन सभी कलाओं को कैनवास पर उकेरने में ऑयल और पॉस्चर्स कलर के इस्तेमाल से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यह सब उन्होंने खुद से सीखा. उन्होंने तीन साल की आयु से पेंटिंग शुरू कर दी थी. हालांकि, कुछ समय तक उन्होंने आर्किटेक्ट के रूप में नौकरी भी की, लेकिन 2014 से उन्होंने अपना पूरा समय चित्रकला को समर्पित कर दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में एमएफ हुसैन की मशहूर कलाकृतियों की प्रदर्शनी, मशहूर 4 सीरीज को किया गया है प्रदर्शित

अपनी चित्रकारियों में एक चित्रकला का विस्तृत विवरण देते हुए धीरज ने बताया कि चित्र में अमृता प्रीतम, साहिल लुधियानवी और मशहूर चित्रकार इमरोज के लव ट्राइएंगल को दिखाया है. बता दें, इंडिया हैबिटेट सेंटर में आने वाले चित्रकला प्रेमियों द्वारा यह प्रदर्शनी खूब पसंद की जा रही है. प्रदर्शनी में लगे आर्ट का प्राइज 50 हजार रूपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है.

यह भी पढ़ें-लोदी रोड में लोगों को भा रही चित्रकला प्रदर्शनी, वेस्ट मेटेरियल से बनी चित्रकला देखने जुटे कला प्रेमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details