दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर परिजनों से बिछड़ा बच्चा, पुलिस ने मिलवाया - delhi lost found news

23 अगस्त की शाम पिकेट पर जांच के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप शिव कुमार नामक शख्स पुलिस को मिला. उसने बताया कि वो यूपी के देवरिया का रहने वाला है और उसका 4 वर्षीय बेटा रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गया है.

Paharganj Police reunited missing child with his parents
पुलिस ने बच्चे को ढूंढा

By

Published : Aug 24, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: पहाड़गंज पुलिस की टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हुए एक 4 वर्षीय बच्चे को कुछ ही देर में तलाश लिया. ये बच्चा रेलवे स्टेशन पर अपने परिजनों से बिछड़ गया था. पहाड़गंज पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए न केवल इस बच्चे को तलाशा बल्कि उसे उसके परिवार को सौंप दिया.

पुलिस ने बच्चे को ढूंढा

रेलवे स्टेशन से गुम हुआ बच्चा


डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक 23 अगस्त की शाम पिकेट पर जांच के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप शिव कुमार नामक शख्स पुलिस को मिला. उसने बताया कि वो यूपी के देवरिया का रहने वाला है और उसका 4 वर्षीय बेटा रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हो गया है. उसने पुलिसकर्मियों से बच्चे को तलाशने में मदद मांगी. इस सूचना पर संगटराशन चौकी इंचार्ज एसआई गोपाल की देखरेख में सिपाही लोकेश और संजीव ने बच्चे की आसपास तलाश शुरू की.



बच्चे को परिवार से मिलवाया


पुलिस टीम ने सबसे पहले पहाड़गंज के बाजार एवं रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में खुद बच्चे को तलाशने का अभियान चलाया. इसके साथ ही पुलिस टीम ने जगह-जगह अनाउंसमेंट की ताकि अगर कोई बच्चे को देखें, तो उसकी जानकारी पुलिस को दे. इसके अलावा विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर भी बच्चे की तस्वीर को भेजा गया. ताकि उसे देखने वाला इसकी जानकारी पुलिस को दें. इस दौरान ऑपरेशन मिलाप के तहत ये बच्चा पुलिस को मिल गया. पुलिस ने इस बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details