दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP गेट पहुंची प्रजापति समाज की पदयात्रा, दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनात - राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में मंगलवार को मेरठ से रवाना हुई पैदल यात्रा दिल्ली के यूपी गेट पर पहुंची. यह यात्रा दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाएगी और वहीं, यात्रा का समापन होगा.

ncr news
प्रजापति समाज की पदयात्रा

By

Published : Mar 30, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के बैनर तले मेरठ से दिल्ली तक की पदयात्रा प्रजापति समाज के लोगों द्वारा की जा रही है. राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में पैदल यात्रा मंगलवार को मेरठ से रवाना हुई थी, जो गुरुवार को दिल्ली के यूपी गेट पहुंची है. राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों के मुताबिक पैदल यात्रा दिल्ली के जंतर-मंतर तक जाएगी, जहां पर उसका समापन होगा. दिल्ली यूपी बॉर्डर गेट पर पदयात्रा को रोका गया, इसी बीच यूपी गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. करीब डेढ़ घंटे तक की यात्रा यूपी गेट पर रही. हालांकि अनुमति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यात्रा को दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत दे दी.

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के पदाधिकारियों के मुताबिक, प्रजापति समाज की मांगों को लेकर 28 मार्च को एक पैदल यात्रा मेरठ से दिल्ली की ओर रवाना हुई. जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष के साथ उनके संसाधन घोड़ा, बुग्गी, ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल आदि मौजूद हैं. प्रजापति समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि हमारी मुख्य मांग है कि जातीय जनगणना, अनुसूचित जाति में शामिल करना, कुम्हार समाज के रोजगार, मिट्टी के बर्तन के उत्थान के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ देना शामिल हैं. अपनी मांगों को लेकर 30 मार्च को देशभर से प्रजापति समाज के लोग जंतर-मंतर पहुंचेंगे और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें :Navami Festival 2023: जहांगीरपुरी इलाका छावनी में तब्दील, जानें वजह

डीसीपी ईस्ट द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के बैनर तले पैदल यात्रा कर रहे लोगों को जंतर मंतर जाना था. जंतर मंतर पर इन लोगों का प्रदर्शन का कार्यक्रम है. हमने उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दे दी है. दिल्ली में ट्रैक्टर, ट्राली और घोड़ा तांगा ले जाकर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है. ऐसे में उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर यूपी गेट पर रोका गया था. प्रदर्शनकारी अपने वाहनों के माध्यम से जंतर-मंतर जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details