नई दिल्ली/जमशेदपुर:कोरोना की दूसरी लहर में देश के कई प्रदेशों में संक्रमितों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने करने के लिए ऑक्सीजन प्लांट वाले शहरों से मेडिकल ऑक्सीजन सड़क और रेलमार्ग से भेजा जा रहा है. इधर शनिवार को देर रात तक जमशेदपुर से रेलमार्ग से 18वें चरण में दिल्ली और गुवाहाटी के लिए ऑक्सीजन भेजी गई है.
जमशेदपुर से दिल्ली आ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस - जमशेदपुर में कोरोना के मामले
कोरोना काल में देश के विभिन्न शहरों में संक्रमितों के लिए जमशेदपुर से रेलमार्ग के जरिये ऑक्सीजन भेजने का सिलसिला जारी है. इसी के तहत 18वें चरण में दिल्ली और गुवाहाटी के लिए ऑक्सीजन भेजा गया. जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये कुल 160 टन ऑक्सीजन रवाना किया गया है.
![जमशेदपुर से दिल्ली आ रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस oxygen supplied to delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11863645-thumbnail-3x2-ddd.jpg)
दिल्ली भेजी गई 160 टन प्राणवायु
ये भी पढ़े- विवार को तीन घंटे बंद रहेगा दिल्ली PRS, बंद रहेंगे रेलवे रिज़र्वेशन
पहली खेप में बर्मा माइंस लिंडे प्लांट से 20 टन की क्षमता वाले ऑक्सीजन के 4 टैंक को दिल्ली भेजा गया. जबकि दूसरी खेप में देर रात गुवाहाटी के लिए 20 टन की क्षमता वाले 4 टैंक को रवाना किया गया है. आरपीएफ़ टीम की निगरानी में जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये कुल 160 टन जीवनदायिनी प्राणवायु को रवाना किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी बोकारो से यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में ऑक्सीजन भेजी जा चुकी है.