नई दिल्ली:केंद्र और दिल्ली सरकार के तमाम दावों के बावजूद अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. दिल्ली के अलग-अलग अस्पताल बारी-बारी से SOS जारी कर, ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं. इस वक्त दिल्ली के vimhans हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल और आकाश हेल्थ केयर की ओर से SOS जारी कर, अस्पताल में तुरंत ऑक्सीजन सप्लाई की डिमांड की गई है.
सिटी हॉस्पिटल
सिटी हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर की ओर से कहा गया है कि अस्पताल में केवल 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है. इस वक्त अस्पताल में 70 से ज्यादा मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि लगातार अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है. सरकार को लगातार इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. शनिवार भी ऑक्सीजन की किल्लत होने के बाद 7 टन सप्लाई की गई. अब फिर अस्पताल में ऑक्सीजन की दिक्कत आ गई है. अभी तक किसी प्रकार से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई है. प्रशासन ने कहा है कि सुबह से ही सभी डॉक्टर्स मदद की गुहार लगा रहे हैं.
विमहन्स हॉस्पिटल
इसके साथ ही Vimhans हॉस्पिटल के सीईओ यतीश व्हाल की तरफ से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए लोगों से मदद मांगी जा रही है. उनकी तरफ से जानकारी दी गई है कि केवल 3:30 घंटे के लिए ही अस्पताल में ऑक्सीजन बची हुई है. अस्पताल की ओर से बताया गया है कि 1 मई से अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का ठेका LINDE को दिया गया है, जबकि पहले आईनॉक्स की ओर से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. LINDE की तरफ से अस्पताल में कल से कोई भी सप्लाई नहीं हुई है.
उनकी तरफ से कहा गया है कि इस वक्त 94 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. इनमें से 40 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 41 मरीजों को ऑक्सीजन बेड पर रखा गया है. कुल मिलाकर इस वक्त अस्पताल में 135 मरीज हैं, जिन्हें अलग-अलग तरीके से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल ने इन सभी मरीजों की जान बचाने के लिए जल्द ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की गई है.
आकाश हेल्थ केयर
इसके साथ ही आकाश हेल्थ केयर की ओर से भी ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एसओएस जारी किया गया है. आकाश हेल्थ केयर ने तुरंत अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की है. आकाश हेल्थकेयर की ओर से 3 घंटे पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी गई कि उनके अस्पताल में केवल 1 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है. जबकि, 250 मरीज इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की मांग की है, जिससे इन मरीजों की जान बचाई जा सके.
Irene हॉस्पिटल