दिल्ली

delhi

डीयू: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्कता, विश्वविद्यालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : May 18, 2021, 3:00 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अभी से सतर्क हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना केयर सेंटर शुरू करने और ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है.

Oxygen plant will be installed in Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन से लेकर कोरोना केयर सेंटर तक बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सतर्कता


इन कॉलेजों में कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि तीसरी लहर आने से पहले बचाव की तैयारी कर रहे हैं. इसके तहत जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज और हंसराज कॉलेज में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने का प्रस्ताव दिया है.

छात्रावास में 200 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू होगा

इसके अलावा डीयू कैंपस के छात्रावास में भी 200 बेड का कोरोना केयर सेंटर शुरू होगा. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि टेस्टिंग के लिए कुछ लैब से एमओयू साइन करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय में लगेगा पीएसए प्लांट

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि महामारी में ऑक्सीजन को लेकर चारों तरफ हाहाकार देखने को मिला है. इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय में पीएसए तकनीक का उपयोग करते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है. जिससे कि 50 से 80 सिलेंडर प्रतिदिन भरे जा सकेंगे.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इसको लेकर अलग-अलग विक्रेताओं से बात चल रही है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि वो कम से कम 240 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 500 ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था कर रहे हैं.


दो सप्ताह तक बंद रही ऑनलाइन क्लास

इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पिछले डेढ़ सालों से कोविड-19 के कारण छात्रों की ऑनलाइन क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी सर्विस, ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम जैसी सुविधाएं विश्वविद्यालय लेकर आया है.

यह भी पढ़ेंःऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवीन कालरा को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंपा

दूसरी लहर में छात्रों और फैकल्टी का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन क्लास को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें -दिल्ली: सिंगल डिजिट में आई पॉजिटिविटी दर, लेकिन 24 घंटे में 340 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details