नई दिल्ली/जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर से देश भर में ऑक्सीजन भेजने का क्रम जारी है. एक बार फिर रेलमार्ग से 13वें चरण में जीवन रक्षक ट्रेन से प्राणवायु लखनऊ और दिल्ली भेजी गयी है. देर रात तक दो खेप में कुल 200 टन ऑक्सीजन भेजी गयी है.
जमशेदपुर से दिल्ली आ रही ऑक्सीजन, ट्रेन से भेजी गई 200 टन प्राणवायु - झारखंड में ऑक्सीजन की किल्लत
जमशेदपुर से देश भर में ऑक्सीजन भेजने का क्रम जारी है. देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए झारखंड के जमशेदपुर से प्राणवायु लगातार भेजी जी रही है. सोमवार को कुल 200 टन ऑक्सीजन भेजी गयी है.
![जमशेदपुर से दिल्ली आ रही ऑक्सीजन, ट्रेन से भेजी गई 200 टन प्राणवायु oxygen-departs-from-lucknow-and-delhi-by-jamshedpur-rail-route](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11799738-thumbnail-3x2-ddd.jpg)
देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन की कमी देखते हुए जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से देश के विभिन्न प्रदेशों में प्राण वायु सड़क और रेलमार्ग से भेजी जा रही है, जिसके तहत जमशेदपुर रेलमार्ग के जरिये 13वें चरण में सोमवार की देर रात तक जीवन रक्षक ट्रेन से लखनऊ और दिल्ली के लिए ऑक्सीजन भेजी गयी.
200 टन ऑक्सीजन भेजी गई
सोमवार दोपहर पहले खेप में लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से 20 टन की क्षमता वाले ऑक्सीजन के 6 टैंक को रेलमार्ग से जीवन रक्षक ट्रेन के जरिये दिल्ली रवाना किया गया है, जबकि दूसरी खेप में देर रात 8.5 टन की क्षमता वाले 10 टैंक को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना किया गया है. सोमवार को कुल 200 टन ऑक्सीजन भेजी गयी है.