दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होटल रेडिसन ब्लू का मालिक अरेस्ट, चावल व्यापारी को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप - ईटीवी भारत

चावल व्यापारी से ठगी के आरोप में रेडिसन ब्लू के मालिक को किया गया गिरफ्तार. जिसपर एक चावल व्यापारी से 1 करोड़ 90 लाख की ठगी का आरोप है.

चावल व्यापारी से ठगी के आरोप में रेडिसन ब्लू का मालिक गिरफ्तार Etv bharat

By

Published : Aug 28, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पुलिस ने मशहूर रेडिसन ब्लू होटल के मालिक संतलाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. संतलाल पर एक चावल कारोबारी से 1 करोड़ 90 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है. बीते 8 अगस्त को नरेला थाना पुलिस को पीड़ित ने जानकारी दी थी. मामले में होटल का दूसरा मालिक फरार चल रहा है.

ठगी मामले में रेडिसन ब्लू का मालिक अरेस्ट

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल पीड़ित विकास गुप्ता अपने भाई नितिन गुप्ता के साथ नरेला अनाज मंडी में चावल और दूसरे अनाज की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि पीतमपुरा पुष्पांजलि इलाके में साल 2013 में शांति लाल अग्रवाल ने उनसे संपर्क किया और बताया कि वह जगत राइज के मालिक हैं और उनके साथ व्यापार करने की इच्छा जाहिर की.

उन्होंने कहा कि वो चावल के बदले 1 से 2 महीने के अंदर पैसे दे देंगे और अगर वो पैसे नहीं दे पाते तो 18 फीसदी ब्याज के हिसाब से पैसा देंगे. ऐसे में पीड़ित ने आरोपी संतलाल को दिसंबर 2013 से चावल देने शुरू कर दिए. पीड़ित की मानें तो शुरुआती लेन-देन में संतलाल ने चावल के बदले पैसे सही समय पर दे दिए लेकिन बाद में बड़ी मात्रा में चावल मंगा कर भुगतान नहीं किया गया और पैसे की बात पर टालमटोल करता रहा

मिली जान से मारने की धमकी
कई बार दबाव बनाने पर 2016 जून के महीने में 40 लाख के तीन चेक दिए लेकिन बैंक से उनका भुगतान नहीं हुआ कुछ ही समय पहले जब संतलाल से पीड़ित मिला तो उसने अपने पैसे मांगे और ऐसा करने पर संतलाल ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के मुताबिक उस समय संतलाल के हाथों में पिस्टल थी. आरोपी का कहना है कि संतलाल ने उससे 1 करोड़ 90 लाख की ठगी की है.


फरार बेटे की तलाश जारी

बीते 8 अगस्त को पीड़ित ने संतलाल और उसके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और एक फरार बेटे की तलाश अभी भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details