दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: सदन में आज पेश होगा आउटकम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

दिल्ली की विधानसभा में आज आउटकम बजट और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा. केजरीवाल सरकार इस रिपोर्ट को पिछले 5 सालों से पेश करती आ रही है. इसे वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पेश किया जाएगा.

Outcome budget and economic survey report
Outcome budget and economic survey report

By

Published : Mar 20, 2023, 8:32 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सोमवार को दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आउटकम बजट पेश करेंगे. साथ ही सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी. आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार पिछले 5 सालों से विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने से पहले आउटकम बजट पेश करती आ रही है.

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि यह सरकार को जवाबदेह बनाने की बेहतर प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि हम बजट में आउटपुट भी बताते हैं और आउटकम भी. आउटकम बजट में शिक्षा के मद में, स्वास्थ्य के मद में सरकार द्वारा आवंटित बजट का कितना फीसद खर्च हुआ, यह सब आज वित्त मंत्री बताएंगे. वहीं समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट, जिसमें विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन आदि के लिए आवंटित फंड और उनके लिए सरकार की योजनाओं के मद में कितना बजट पेश हुआ, यह सारी रिपोर्ट आउटकम बजट में होगी.

इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवा और प्री स्कूल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. इस मद में कितना फंड सरकार ने खर्च किया इसका लेखा-जोखा भी आउटकम बजट में होगा. साथ ही परिवहन विभाग के आउटकम बजट में आवंटित फंड का कितना फीसद खर्च हुआ इसका भी जिक्र होगा. इस आउटकम बजट में दिल्ली में नई सड़कें, पुलों का निर्माण, लोक निर्माण विभाग के लिए आवंटित फंड में सरकार ने कितना खर्च किया यह जानकारी भी होगी. इतना ही नहीं, दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन बिछाने के अलावा, दिल्ली वालों को बेहतर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चालू वित्त वर्ष में क्या नया किया इसका जिक्र भी आउटकम बजट में होगा.

विधानसभा में पेश होने वाले नए वित्त वर्ष के बजट से पहले दिल्ली के वित्त मंत्री, आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी सदन पटल पर रखेंगे. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट से पहले का एक आईना होता है. दिल्ली में रहने वाले लोगों की प्रति व्यक्ति आय में कितना इजाफा हुआ, उन्हें देश के अन्य राज्यों की तुलना में कौनसी बेहतर सेवाएं, सुविधाएं मिल रही है इन सब के बारे में भी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2023: विधानसभा में केजरीवाल के इस्तीफे की उठी मांग, BJP विधायकों ने किया प्रदर्शन

जानें क्या होता है आउटकम बजट:उदाहरण के लिए किसी अस्पताल में कोई मशीन खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया तो चालू वित्त वर्ष में यह खरीद हुई या नहीं यह आउटपुट है. लेकिन उस मशीन को खरीदने का उद्देश्य पूरा हुआ की नहीं, उससे जांच हुई कि नहीं यह आउटकम है.

यह भी पढ़ें-सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों से की मुलाकात, बोले- हम आपके साथ, जल्द रास्ता निकालेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details