नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ केजरीवाल सरकार के ऐक्शन को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने हताशा करार दिया है. सचदेवा ने बुधवार को कहा कि, "मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की कार्रवाई हताशा से सामने आ रही है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी के शीर्ष नौकरशाह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे हैं. हम दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी की हताशा को अच्छी तरह से समझ सकते हैं क्योंकि वह शराब घोटाले और बंगला 'घोटाले' सहित मुख्यमंत्री या दिल्ली सरकार के मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच कर रहे हैं."
- यह भी पढ़ें- 'एक्स' पर मिली जीटीबी अस्पताल की शिकायत, CM ने संज्ञान लेकर स्वास्थ्य मंत्री को दिया निरीक्षण का निर्देश
670 पन्नों की जांच रिपोर्ट में खुलासा:BJP का यह बयान दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी की उस जांच रिपोर्ट के बाद सामने आया है जिसमें भूमि अधिग्रहण के एक मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया गया है. आतिशी ने जांच रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंपी है. यह मामला नरेश कुमार के बेटे करण चौहान से जुड़ा है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि, "670 पन्नों की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हितधारकों को 897 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ प्राप्त हुआ होगा."