दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट को मिला आश्वासन कि हो जाएगा काम...धरना प्रदर्शन को लगा विराम ! - AIIMS news

पे स्केल में सुधार के लिए कॉर्डिनेशन कमिटी की सिफारिश को लागू करने की मांग को लेकर विगत लगभग एक महीने से धरना कर रहे एम्स दिल्ली के 800 ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स ने ठोस आश्वासन मिलने के बाद धरना को समाप्त करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि ऐसा एम्स के डायरेक्टर के आश्वासन के बाद किया गया है.

OT technologists end their strike after assurance
आश्वासन के बाद ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स का धरना खत्म

By

Published : Aug 30, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्ली:को-आर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर विगत एक महीने से धरना कर रहे OT टेक्नीशियन ने एम्स प्रशासन की तरफ से मिले ठोस आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन को खत्म करने का निर्णय लिया है. ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि एम्स प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्री भी इस दिशा में काम कर रहे हैं और 31 अगस्त को इस मुद्दे को लेकर एक मीटिंग कर रहे हैं.

आश्वासन के बाद ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स का धरना खत्म
राजेश ने बताया कि एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और डिप्टी डायरेक्टर ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि हमारी मांग जल्द ही वह पूरी करेंगे. 2 सितंबर तक इस दिशा में काम पूरा होने का अनुमान है.आश्वासन के हिसाब से सारा काम हो रहा है. समयबद्ध तरीके से इस दिशा में काम हो रहा है जैसा कि उन्होंने वादा किया था.

राजेश भाटी ने बताया कि हम धरना प्रदर्शन को लंबा खींचने के पक्ष में नहीं हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि 5 सितंबर से पहले कोआर्डिनेशन कमेटी की सिफारिश लागू हो जाएगा. राजेश भाटी ने साथ ही इस बात पर भी अपने साथियों की सहमति ली कि अगर 5 सितंबर तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो एक बार फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी. अभी तक पेशेंट केयर में हमने मरीजों की सेवा करना बंद नहीं किया है और आगे भी सेवा जारी रखेंगे.

राजेश ने बताया कि उन्होंने एम्स के डायरेक्टर को भी आश्वासन दिया है कि पेशेंट केयर में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. राजेश भाटी ने बताया कि 2012 में कोआर्डिनेशन कमेटी की रिपोर्ट आई थी, जिसमें एम्स दिल्ली, जीपमार पॉन्डिचेरी और पीजीआई चंडीगढ़ में कोआर्डिनेशन कमेटी के सिफारिश को लागू करने को कहा गया था.

इसके तहत इन तीनों स्वायत्त संस्थानों में काम करने वाले ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स के पे स्केल में सुधार की सिफारिश की गयी थी, जिसके लागू होने के बाद शुरुआती सैलरी 55 हजार रुपये प्रतिमाह होती. हालांकि पीजीआई चंडीगढ़ और जीपमार पाण्डिचेरी में इसे लागू कर दिया गया है, लेकिन सवाल यह है कि जब यह रिकमेंडेशन तीनों स्वायत्त मेडिकल संस्थानों के लिए दिया गया था तो केवल एम्स दिल्ली में इसे क्यों नहीं लागू किया गया है ? इसकी वजह से एम्स में काम करने वाले लगभग 800 ओटी टेक्नॉलॉजिस्ट्स को 15000 प्रति माह का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details