नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके छात्रों के लिए बुधवार को नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके 60 हजार से ज्यादा छात्रों का उनके कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कॉलेज के गेट पर सीनियर छात्रों ने अपने जूनियक छात्रों के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें पेन कॉपी भी दी.
सीनियर छात्रों से मिले प्यार से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र भी काफी खुश दिखाई दिए. नए बैच के छात्रों का स्वागत करने के लिए रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, आत्मा राम सनातन कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया. इससे पहले मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा था. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में अभी भी दाखिला चल रहा है. यह प्रक्रिया 31 अगस्त कर पूरी कर ली जाएगी. अब तक डीयू से संबद्ध कॉलेजों में 60 हजार से अधिक छात्रों ने फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर लिया है.
तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में शुरू हुआ सत्र: डीयू में पहले दिन की क्लास के लिए पहुंचे छात्र काफी खुश दिखाई दिए. डीयू में शैक्षणिक सत्र, तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में शुरू हुआ है. इससे पहले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते सत्र रद्द कर दिया गया था. वहीं 2021 में ऑनलाइन क्लास ली गई थी. इसके बाद 2022 के अंत में सत्र शुरू हुआ. हालांकि शैक्षणिक सत्र 2023-24, समय से शुरू हुआ है.
वीसी ने कही ये बात:अंबेडकर यूनिवर्सिटी की वीसी अनु लाठर ने बताया कि उनके यहां नए छात्रों के लिए ओरिएंटेंशन प्रोग्राम 21 अगस्त को रखा गया है. इस दिन शिक्षक छात्रों का परिचय लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में छात्रों को कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया जाता है, ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
वहीं आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानतोष झा ने बताया कि बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. इस अवसर पर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें नए छात्रों का स्वागत किया गया. इस वर्ष करीब 1,500 छात्रों ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए छात्रों को कॉलेज के डिपार्टमेंट से रू-ब-रू कराया जाता है. सबसे पहले सीनियर छात्र नए बैच के छात्रों का स्वागत करते हैं, जिसके दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक व अन्य स्टाफ भी मौजूद होते हैं. इसके बाद जब छात्र अपने क्लासरूम में जाते हैं, तो वहां शिक्षक छात्रों से उनका परिचय लेने के साथ कॉलेज के इतिहास के बारे में बताते हैं.