नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत के मौके पर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. कोहरा अभी दिल्ली में दो दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह इस सीजन में पहली बार जीरो विजिबिलिटी देखने को मिली है. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ठंड भी अपना असर दिखा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रह सकता है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत रह सकता है. हवा 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की आशंका है. दिल्ली में सुबह का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में फरीदाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 10 डिग्री, गाजियाबाद में 8 डिग्री, नोएडा में 9 डिग्री और ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों की अगर बात करें तो फरीदाबाद में AQI लेवल 308, गुरुग्राम में 303, गाजियाबाद में 336, ग्रेटर नोएडा में 354, नोएडा में 363 बना हुआ है.