नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर काफी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं.जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक बार फिर राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्था के अंदर तक दखल देना पड़ रहा है.
विपक्ष ने उठाए निगम के अस्पतालों पर सवाल, कहा- निगम अपने अस्पतालों में दुरुस्त करें व्यवस्था - Hindurao Hospital again Kovid-19 Hospital
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में सभी सरकारों को राजनीति छोड़कर एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से यही अपील की है.
इसी बीच ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान समय में सभी सरकारों को राजनीति छोड़कर एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से यही अपील की है.
नेता विपक्ष विकास गोयल ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ एमसीडी अपने हिंदूराव अस्पताल को दुबारा कोविड-19 अस्पताल में तब्दील करने जा रही है. जिसे पहले भी कोविड अस्पताल बनाया गया था.लेकिन वर्तमान में आर्थिक हालातों को देखते हुए लगता नहीं है कि निगम पास पर्याप्त संसाधन है. जब तक निगम के अस्पताल में सभी इंतजाम दुरुस्त नहीं हो जाते और सारी सुविधाएं दवाइयां ऑक्सीजन और PPE किट पर्याप्त मात्रा में मौजूद ना हो तब तक निगम के किसी भी अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील ना किया जाए.
नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि निगम अपने हिंदू राव अस्पताल को कोविड अस्पताल में तभी तब्दील करें जब वहां पर सभी तैयारियां पूरी हो जाए.ऑक्सीजन से लेकर दवाइयां तक और आईसीयू बेड तक पर्याप्त मात्रा में मौजूद हो. खुद मेयर जयप्रकाश को निगम के अस्पताल में तैयारियों के प्रति अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है.