नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की तरफ से ये शब्द लालकिला हिंसा के बाद आया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार भी कर चुकी है. पुलिस इस मामले में 2 लोगों को और तलाश कर रही है.
दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां इसके लिए सरकार और पुलिस की आलोचना कर रही हैं. जिस आरोप के तहत दिशा रवि को गिरफ्तार किया है वह आलोचना का केंद्र बन चुका है.
किसने क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कितानाशाही का अंत जल्द होगा.
पर्यावरण की रक्षा के लिये संघर्ष करने वाली दिशा रवि ने किसानों के हक़ में आवाज़ उठाई तो उसे देशद्रोही बना दिया गया, मोदी राज में सच बोलना और हक़ बोलना “देश द्रोह” है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि कि बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं.
आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने BJP सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर किसी व्यक्ति की एक दिन की अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है तो वो देश के संविधान के खिलाफ है.