दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Toolkit Case: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, जानिए किसने क्या कहा...? - दिशा रवि की गिरफ्तारी क्या बोला विपक्ष

दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां इसके लिए सरकार और पुलिस की आलोचना कर रही हैं. जिस आरोप के तहत दिशा रवि को गिरफ्तार किया है वह आलोचना का केंद्र बन चुका है.

opposition party leader attack on modi govt on disha ravi arrest in tool kit case
Toolkit Case: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, जानिए किसने क्या कहा...?

By

Published : Feb 15, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की तरफ से ये शब्द लालकिला हिंसा के बाद आया. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करने के बाद क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार भी कर चुकी है. पुलिस इस मामले में 2 लोगों को और तलाश कर रही है.

कोर्ट

दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां इसके लिए सरकार और पुलिस की आलोचना कर रही हैं. जिस आरोप के तहत दिशा रवि को गिरफ्तार किया है वह आलोचना का केंद्र बन चुका है.

किसने क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है.

सीएम केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कितानाशाही का अंत जल्द होगा.

पर्यावरण की रक्षा के लिये संघर्ष करने वाली दिशा रवि ने किसानों के हक़ में आवाज़ उठाई तो उसे देशद्रोही बना दिया गया, मोदी राज में सच बोलना और हक़ बोलना “देश द्रोह” है.

संजय सिंह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी मोदी सरकार पर हमला बोलते नजर आए. उन्होंने कहा कि कि बोल कि लब आजाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं.

राहुल गांधी

आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने BJP सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर किसी व्यक्ति की एक दिन की अभिव्यक्ति से खिलवाड़ होता है तो वो देश के संविधान के खिलाफ है.

युवा मजबूती से अपनी बात रखते आए हैं लेकिन BJP को युवा पसंद नहीं है. इसीलिए 21 साल की युवा एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया है.

राघव चड्ढा

क्या है टूलकिट

टूलकिट किसी भी मुद्दे को समझाने के लिए बनाया गया एक गूगल डॉक्यूमेंट होता है. टूलकिट में किसी भी कार्यक्रम की रणनीति की रूपरेखा तैयार की जाती है. इसमें प्वाइंट दर प्वाइंट एक्शन लिखा होता है. इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल सोशल मीडिया पर मुद्दे को बढ़ाने के लिए किया जाता है.

क्या है दिशा रवि पर आरोप

दिशा रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट किया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वही टूलकिट है, जिसे जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी ट्वीटर पर शेयर किया था. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दिशा रवि उस टूलकिट की एडिटर हैं और उस दस्तावेज़ को तैयार करने से लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने वाली मुख्य साज़िशकर्ता हैं.

दिल्ली पुलिस ने इस टूलकिट को विद्रोह पैदा करने वाला दस्तावेज बताते हुए आईपीसी की धारा-124ए, 153ए, 153, 120बी के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.

अब तक क्या हुआ

दिशा रवि को पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया था और बाद में गिरफ्तार किया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, टूलकिट मामले के संबंध में यह पहली गिरफ्तारी थी. इसके बाद इस मामले में शामिल निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. वहीं एडवोकेट निकिता जैकब ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. न्यायमूर्ति पी.डी. नाइक मामले को लेकर कल सुनवाई करेंगे.

गाजीपुर बॉर्डर
Last Updated : Feb 15, 2021, 8:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details