नई दिल्ली:अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) है. ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार को इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले सरकार ने साल 2020 में नया टैक्स स्लैब पेश किया था. महंगाई से परेशान मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट और महंगाई से राहत की उम्मीद है. वहीं अब इस बजट को लेकर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. नेताओं का कहना है कि यह बजट आम चुनाव और अन्य राज्यों के चुनाव में फायदा लेने के मकसद से पेश किया जा रहा है.
आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव. दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया. उस में से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये. ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए आम बजट पर जोरदार हमला बोला है, उन्होंने लिखा 'न किसानों की MSP बढ़ी. न नौजवानों को रोजगार मिला. लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है. निर्मला जी कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी?'