दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Manish Sisodia Issue: सिसोदिया की गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को मिला विपक्ष का साथ, पीएम को लिखा पत्र

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सहित नौ विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के तौर तरीके पर सवाल उठाएं हैं. साथ ही इसे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं बताया है.

delhi news
सिसोदिया की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 5, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 10:52 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी समेत 9 विपक्षी दल के नेताओं ने इस पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुल 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के तौर तरीके पर सवाल उठाएं हैं और इसे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं बताया है.

अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दुनिया भर में राजनीतिक विद्वेष के उदाहरण के रूप में देखे जाने के जिक्र किया है. पत्र में यह भी लिखा है कि दुनियाभर में यह संदेश जा रहा है कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को एक पूर्ण बहुमत वाली पार्टी से क्या खतरा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के नाम लिखे हैं.

केजरीवाल के साथ आए विपक्षी पार्टी

इस पत्र में जिक्र किया है कि केंद्र सरकार अपनी चुनावी लड़ाई को जीतने के लिए किस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, इसके भी उदाहरण दिए गए हैं. यहां तक कि राज्यपाल द्वारा निर्णयों पर भी सवाल उठ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है. ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिए भी लिखा गया था. जब ऐसे लेटर आने लगे, मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है.

ये भी पढ़ें :Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी

दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई की हिरासत में मनीष सिसोदिया को अभी अदालत से कोई राहत नहीं मिली है. 5 दिन के रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया था. सीबीआई को 2 दिन की और रिमांड मिल गई. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. उधर सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए जो याचिका दायर की है इस पर 10 मार्च को विचार किया जाएगा. मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. वहां उन्होंने जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की आबकारी नीति बनाने में घोटाले का आरोप है और इसमें मुख्य आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें :nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल

Last Updated : Mar 5, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details