नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी समेत 9 विपक्षी दल के नेताओं ने इस पर विरोध जताया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुल 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के तौर तरीके पर सवाल उठाएं हैं और इसे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं बताया है.
अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को दुनिया भर में राजनीतिक विद्वेष के उदाहरण के रूप में देखे जाने के जिक्र किया है. पत्र में यह भी लिखा है कि दुनियाभर में यह संदेश जा रहा है कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को एक पूर्ण बहुमत वाली पार्टी से क्या खतरा है. सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तेजस्वी यादव, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव के नाम लिखे हैं.
इस पत्र में जिक्र किया है कि केंद्र सरकार अपनी चुनावी लड़ाई को जीतने के लिए किस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, इसके भी उदाहरण दिए गए हैं. यहां तक कि राज्यपाल द्वारा निर्णयों पर भी सवाल उठ रहे हैं. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.