दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD का बजट दिशाहीन, पुरानी योजनाओं और जुमलेबाजी से भरा बजट: विकास गोयल - नॉर्थ MCD का बजट 2021

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) ने आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर हाल ही में बजट पेश किया. वहीं इसको लेकर नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत के जरिए कहा कि भाजपा हर साल अपने बजट में करके दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है.

vikas goyal said bjp proposed directionless north mcd budget
नॉर्थ MCD के बजट पर विकास गोयल

By

Published : Feb 14, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के मद्देनजर हाल ही में बजट पेश कर दिया गया है. जिसके ऊपर नेता विपक्ष विकास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान निशाना साधते हुए भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी द्वारा पेश किए गए बजट को एक दिशाहीन बजट बताया है.

नॉर्थ MCD के बजट पर विकास गोयल

'BJP कर रह जनता को गुमराह'

विकास गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर बजट में प्रावधान किए जाने चाहिए थे. साथ ही निगम कर्मचारियों किस तरह से कैशलेस इलाज और तमाम मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाए, इसको लेकर बजट में प्रस्ताव लाना चाहिए था, लेकिन इन सब चीजों को दरकिनार करते हुए एक बार फिर भाजपा वही 4 साल पुरानी योजनाओं को लेकर आई है. जिनकी घोषणा भाजपा हर साल अपने बजट में करके दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है.

ये भी पढ़ें:-गुजरात नगर निगम चुनाव: सिसोदिया ने रोड शो में खेला कार्यकर्ताओं के साथ गरबा

देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के द्वारा पेश किए गए बजट पर सवाल उठाते हुए उसे एक दिशाहीन बजट बताया है. विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार के बजट जिन योजनाओं की घोषणा भाजपा ने की है.वह पिछले चार-पांच साल से भाजपा अपने बजट में करती आ रही है, लेकिन किसी भी योजना को आज तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details