दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संसद में सुरक्षा चूक पर AAP ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है - दिल्ली सीएम केजरीवाल

Security breach inside Lok Sabha: संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में चूक के बाद दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सुरक्षा उल्लंघन नहीं है, यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है.

संसद में सुरक्षा चूक पर AAP ने मोदी सरकार को घेरा
संसद में सुरक्षा चूक पर AAP ने मोदी सरकार को घेरा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली:संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखी गई. अचानक ही शून्यकाल के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर लोकसभा में दर्शक दीर्घा से दो शख्स कूद गए. फिलहाल, दोनों शख्स से दिल्ली पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां पूछताछ जारी है. वहीं, अब इस मामले पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 2001 में आज के ही दिन संसद पर हुए हमले की बरसी और आज यह कृत्य हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है. हमारे लोकतंत्र के मंदिर की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. हमलावर कौन थे, वे कैसे घुसे, उनका मकसद क्या था, इसका खुलासा करने के लिए तत्काल जांच जरूरी है. कार्रवाई त्वरित और सख्त होनी चाहिए.

वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भारत को अभी भी 2001 में हमारी संसद पर हुआ हमला याद है. आज का सुरक्षा उल्लंघन उस काले दिन की दर्दनाक गूंज है, जो उसकी बरसी पर घावों को फिर से खोल रहा है. यह सिर्फ उल्लंघन नहीं है; यह हमारे लोकतंत्र पर सीधा हमला है. अपराधियों का शीघ्र पर्दाफाश करने के लिए तत्काल गहन जांच की आवश्यकता है. हमारी संसद हमारे राष्ट्र के एक पवित्र प्रतीक के रूप में खड़ी है और अगर हमारे लोकतंत्र का यह मंदिर सुरक्षित नहीं है, तो क्या हो सकता है? हमें अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं की जमकर रक्षा करनी चाहिए.

Last Updated : Dec 13, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details