दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में 17 जनवरी तक दाखिले का मौका - शैक्षणिक सत्र 2023 24

दिल्ली के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में एड्मिशन लेने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने दाखिला के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अब शैक्षणिक सत्र 2023-24 (Academic Session 2023 24) के लिए 17 जनवरी तक आवेदन (Opportunity for admission till January 17) किया जा सकता है.

Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi
Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi

By

Published : Jan 11, 2023, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi) में अब तक जिन्होंने दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है.

शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi) में दाखिला आवेदन को लेकर अब 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि पहले आवेदन करने की आखरी तिथि 10 जनवरी थी. तिथि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग ने कहा कि उनके पास कई अभिभावक का अनुरोध पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि ठंड और अन्य कारणों के चलते वह दाखिला के लिए अपने बच्चों का आवेदन नहीं कर पाए हैं. अभिभावक के अनुरोध पर शिक्षा विभाग ने सप्ताह दिन का अभिभावकों को मौका दिया है. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि गत माह 20 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें अब तक करीब 30 हजार आवेदन विभाग को मिले हैं.

शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर भी जानकारी दी:शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. शिक्षा विभाग ने कहा कि अभिभावकों और बच्चों के आग्रह और उनके हित को देखते हुए अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में ऑनलाइन एडमिशन की तारीख 17 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है. जो विद्यार्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उनके लिए आवेदन में सुधार का एक मौका 12 से 17 जनवरी तक दिया जाएगा.

4 हजार से अधिक सीट पर होना है दाखिला:इन स्कूलों में 9वीं के छात्र शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस सत्र में कुल 36 डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला होगा. जिसके लिए करीब 4410 सीटें रखी गई हैं. हालांकि आवेदन करने वाले छात्रों को एप्टीट्यूड टेस्ट और फिजिकल इंटरव्यू भी देना होगा.

इनके लिए सीट रिजर्व:36 डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए 50 फीसदी सीट सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए रिजर्व है, वहीं बाकी 50 फीसदी अन्य स्कूलों के छात्रों के लिए रखा गया है.

ये भी पढ़ें: दोस्त की जगह BA की परीक्षा देने पहुंचा मुन्ना भाई, खुली पोल तो पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details