नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi) में अब तक जिन्होंने दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए खुशखबरी है. दरअसल दिल्ली के अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (Ambedkar School of Specialized Excellence Delhi) में दाखिला आवेदन को लेकर अब 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. मालूम हो कि पहले आवेदन करने की आखरी तिथि 10 जनवरी थी. तिथि बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग ने कहा कि उनके पास कई अभिभावक का अनुरोध पत्र मिला, जिसमें कहा गया कि ठंड और अन्य कारणों के चलते वह दाखिला के लिए अपने बच्चों का आवेदन नहीं कर पाए हैं. अभिभावक के अनुरोध पर शिक्षा विभाग ने सप्ताह दिन का अभिभावकों को मौका दिया है. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि गत माह 20 दिसंबर 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिसमें अब तक करीब 30 हजार आवेदन विभाग को मिले हैं.
शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर भी जानकारी दी:शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. शिक्षा विभाग ने कहा कि अभिभावकों और बच्चों के आग्रह और उनके हित को देखते हुए अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में ऑनलाइन एडमिशन की तारीख 17 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है. जो विद्यार्थी पहले आवेदन कर चुके हैं उनके लिए आवेदन में सुधार का एक मौका 12 से 17 जनवरी तक दिया जाएगा.