नई दिल्ली:फायर एनओसी को लेकर दिल्लीहाई कोर्ट के फैसले के बाद, यूपीएससी, एसएससी ,जुडिशियरी और नेट-जेआरएफ की तैयारी के हब के रूप में विकसित मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटरों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.15 जून को एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बिना फायर एनओसी के चल रहे कोचिंग सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं. इसको लेकर कोचिंग सेंटरों के संचालक और छात्र अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दरअसल, 15 जून को मुखर्जी नगर स्थित भंडारी हाउस नाम की इमारत में आग लगने की घटना के बाद यहां के कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इमारत की खिड़कियों से रस्सी के सहारे कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था. आग लगने की घटना के समय इमारत में चल रहे कोचिंग सेंटर में करीब 350 छात्र कक्षाएं ले रहे थे.
संज्ञान लेने के बाद 25 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिया है कि जिन कोचिंग सेंटरों के पास दिल्ली अग्निशमन सेवा से ली गई फायर एनओसी नहीं है, उन सभी कोचिंग सेंटरों को एक महीने के अंदर बंद कर दिया जाए. इसके बाद से कोचिंग सेंटर संचालकों में खलबली मची हुई है. कोचिंग सेंटर संचालक जिन इमारतों में कोचिंग सेंटर चला रहे हैं, उन इमारतों के मालिकों से वह कह रहे हैं कि आप अपनी इमारत के लिए हमें फायर एनओसी लेकर दें या फिर उस इमारत को इस तरह तैयार कराएं कि फायर एनओसी लेने में दिक्कत ना आए.
व्यवस्था करने में एक महीने का समय बहुत कमः संस्कृति आईएएस कोचिंग सेंटर के प्रबंधन एवं वित्तीय देखरेख करने वाले निशांत सक्सेना ने बताया कि हमारा कोचिंग सेंटर डीडीए की बिल्डिंग में संचालित है और उस बिल्डिंग में फायर एनओसी के लिए लगभग सभी नियम पूरे हैं. इसके अलावा कुछ कमी है तो हम उसको भी पूरी कर रहे हैं और हमने कक्षा में भी अग्निशामक यंत्र रखवाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस इमारत में आग लगी थी, उस इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर बिजली के मीटर में आग लगी थी. जबकि फर्स्ट सेकंड और थर्ड फ्लोर पर ही कक्षाएं चलती हैं. ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग का धुआं ऊपर तक पहुंचने के कारण कुछ छात्र ज्यादा डर गए और वह घबराहट में खिड़कियों से कूदने लगे. जबकि उनके पास चौथी मंजिल पर जाकर बगल वाली इमारत के रास्ते सीढ़ियों से उतरने का विकल्प मौजूद था.
उन्होंने कहा कि यहां भंडारी हाउस इमारत के बगल में और जो भी इमारतें बनी है, उन सब की छतें आपस में जुड़ी हुई हैं. इसलिए छात्रों के निकलने के लिए कोई समस्या नहीं थी. लेकिन आग का वीडियो वायरल होने और पैनिक फैलने के चलते कुछ छात्र हड़बड़ाहट में कूद गए. उन्हीं छात्रों को कुछ चोटें लगी थी. इन सभी छात्रों का इलाज भी हमारे और अन्य कोचिंग सेंटर के द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर लगी हुई आग फर्स्ट फ्लोर तक भी नहीं पहुंची थी. सारी समस्या पैनिक फैलने के कारण हुई. अभी इमारत में आग बुझाने के लिए जो भी आवश्यक उपकरण होने चाहिए, वह सभी लगाए जा रहे हैं. बिजली के मीटर भी बाहर की दीवार पर लगाए जा रहे हैं. साथ ही छात्रों के आपात स्थिति में निकलने के लिए भी एक अलग दरवाजा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आगे भी सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं. 15 जून को आग लगने की घटना में भी हमारे स्तर पर कोई लापरवाही नहीं बरती गई थी.
छात्रों की संख्या कम करके कक्षाएं ली जा रहीःवहीं, ध्येय आईएएस कोचिंग सेंटर के एडमिन इंचार्ज अवनीश कुमार का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना फायर एनओसी वाले कोचिंग सेंटरों को बंद करने का जो आदेश दिया है, उससे हम सहमत हैं. लेकिन हाईकोर्ट ने जो एक महीने का समय दिया है, वह कम है. भंडारी हाउस इमारत में आग लगने की घटना के बाद सभी कोचिंग सेंटर दिल्ली फायर सर्विस के नियमों को पूरा करके एनओसी लेने की तैयारी में जुटे हैं. साथ ही कक्षाओं में छात्रों की संख्या को कम करके एक कक्षा में से दो-दो बैच बनाए जा रहे हैं ताकि कोई घटना होने पर छात्रों की संख्या कम रहेगी तो पैनिक नहीं फैलेगा. एक महीने में अचानक से सेंटरों को बंद कर देना समस्या का समाधान नहीं होगा.