नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में कार्यरत एक ऑपरेटर को कोरोना संक्रमण हुआ है. रिपोर्ट सामने आने की बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है. शाहदरा जोन के चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है.
माहेश्वरी ने बताया कि कई दिनों से ऑपरेटर में कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई. आज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. ऑपरेटर को होम क्वारंटीन में भेज दिया गया.