नई दिल्ली:मध्य जिला पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन 'सचेत' चलाया है. बीते तीन महीनों से चल रहे इस ऑपरेशन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. मध्य जिला में जहां PCR कॉल में 31 फीसदी की कमी देखने को मिली है, तो वहीं स्ट्रीट क्राइम में 25 फ़ीसदी की कमी दर्ज की गई है. मध्य जिला पुलिस द्वारा प्रीवेंटिव एक्शन के मामलों में 17 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
मध्य जिला की डीसीपी श्वेता चौहान का कहना है कि आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए उन्होंने ऑपरेशन 'सचेत' चलाया है. इसके तहत पुलिसकर्मी बाइक और पीसीआर में उन हॉट स्पॉट पर गश्त करते हैं जहां पर अपराध होने की संभावना है. बाइक पर जगुआर टीम पेट्रोलिंग करती है. इसके अलावा महिला अपराध को रोकने के लिए स्कूटी पर वीरा स्क्वॉड द्वारा गश्त होती है. इस स्क्वॉड में महिला पुलिसकर्मियों की टीम गश्त करती है. रात के समय में पुलिस द्वारा विशेष तौर पर गश्त को बढ़ाया गया है. पिकेट पर जांच के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. वही स्कैन ऐप के जरिए चेकिंग की जा रही है.
स्ट्रीट क्राइम में कमी आई ये भी पढ़ें: दिल्ली की नई आबकारी नीति के खिलाफ स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुटे नेता
वहीं श्वेता चौहान ने ये भी बताया कि मध्य जिला में स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए सात नवंबर को ऑपरेशन 'सचेत' लॉन्च किया गया था. इसके तहत एक तरफ जहां लोगों को जागरूक किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधियों की धरपकड़ की जाती है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 495 लोगों को शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है तो वहीं 122 लोगों के खिलाफ पब्लिक प्लेस पर शराब पीने के चलते एक्शन लिया गया. इस अवधि के दौरान 69 लुटेरे, 130 झपटमार, 38 सेंधमार, 78 वाहन चोर और 190 चोर गिरफ्तार किए गए हैं. मध्य जिला पुलिस ने 'रोको-टोको' अभियान के तहत लगभग 28 हजार लोगों से पूछताछ की है. 1338 लावारिस वाहनों को पुलिस ने जप्त किया और 1234 घोषित बदमाशों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में मेंटेनेंस काम को लेकर जल आपूर्ति बाधित रहेगी
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि मध्य जिला में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने एवं उससे संबंधित जानकारी जुटाने के लिए तीन सदस्यों की एक टीम बनाई गई है. यह टीम प्रत्येक झपटमारी और लूट की वारदात में मौके पर जाकर आसपास लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगालती है. इन फुटेज को सभी थाने की पुलिस के साथ साझा किया जाता है ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके. यह फुटेज पिकेट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के साथ भी साझा की जाती है, ताकि अगर बदमाश वहां से गुजरे तो उन्हें पकड़ा जा सके. मध्य जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस ऑपरेशन के तहत बेहद ही अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप