नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर बंद होने के चलते नोएडा में लोगों को ट्रैफिक की समस्या सुबह शाम झेलनी पड़ रही थी. पिछले दिनों आश्रम फ्लाईओवर खुल जाने के चलते डीएनडी के साथ ही नोएडा से दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिली है. यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि डीएनडी फ्लाईओवर के साथ ही दिल्ली जाने वाले अन्य रास्तों पर भी फ्लावर खुलने के बाद से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी कम हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि आश्रम फ्लाईओवर रेड लाइट फ्री होने के चलते गाड़ियां आसानी से जा रही है. अनिल यादव ने बताया कि आने वाले समय में जो ट्रैफिक की समस्याएं बॉर्डर पर उत्पन्न हो रही थी, उन्हें भी समाप्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.