दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला अंडरपास के किनारे बनी नालियों के खुले ढक्कन हादसों को दे रहे दावत - ओखला अंडरपास

दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे अंडरपास के पास सड़क किनारे बने नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं.

ओखला अंडरपास के किनारे बनी नालियों के खुले ढक्कन
ओखला अंडरपास के किनारे बनी नालियों के खुले ढक्कन

By

Published : Apr 2, 2021, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के रेलवे अंडरपास के पास सड़क किनारे बने नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं. बता दें ओखला औद्योगिक क्षेत्र में हजारों की संख्या में फैक्ट्रियां हैं और यहां पर बड़ी संख्या में उन फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग आवाजाही करते हैं.

अंडरपास के किनारे बनी नालियों के ढक्कन खुले

दिल्ली के ओखला अंडरपास ओखला को कालिंदी कुंज नोएडा से जोड़ता है यूं कहें तो यह अंडर पास दिल्ली को नोएडा से जोड़ता है और दिल्ली नोएडा की दूरी को नजदीक बनाता है. इसका निर्माण दिल्ली नोएडा की दूरी कम करने के लिए किया गया था. लेकिन अब इस अंडरपास के पास सड़क किनारे बने नालियों का ढक्कन खुला हुआ है. जिससे हादसे होने का खतरा बना हुआ है.

आश्रम और बदरपुर को जोड़ता है अंडरपास

ओखला औद्योगिक क्षेत्र के तरफ से ओखला अंडरपास होकर लोग जसोला कालिंदी कुंज होकर नोएडा के तरफ जाते हैं वहीं यह अंडरपास ओखला औद्योगिक क्षेत्र को आश्रम और बदरपुर से भी जोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details