नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि दिल्ली में जो कोरोना संक्रमण दर 7 नवम्बर को 15.26 फीसदी हुआ करती थी, वो आज घटकर 0.8 फीसदी पर आ गई है.
देश के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में 9 महीने बाद शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं - दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली में कोरोना के कम होते प्रभाव को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने बड़े कोविड डेडिकेटेड अस्पताल को पार्शियली कोविड अस्पताल करने का फैसला किया है. इसमें देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भी शामिल है.
'एक हजार में मिल रहे 8 पॉजिटिव'
सत्येंद्र जैन ने कहा कि यानी अब दिल्ली में एक हजार टेस्ट करने पर 8 लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, वहीं बेड्स की उपलब्धता भी बढ़ी है. सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी 85 फीसदी से ज्यादा कोरोना बेड्स खाली हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खाली बेड्स को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों को पार्शियली कोविड अस्पताल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 0.8 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, रिकॉर्ड 97.38 फीसदी पर पहुंची रिकवरी
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल सहित अन्य मेडिकल इंस्टिट्यूट पार्शियली कोविड अस्पताल किए जाएंगे. यानी यहां अब ओपीडी सेवाएं भी शुरू हो सकेंगीं. आपको बता दें कि एलएनजेपी 2 हजार बेड का कोरोना अस्पताल है और यहां अप्रैल महीने से ही ओपीडी सेवाएं बंद हैं. इसे शुरू कराने की मांग लगातार हो रही थी.
CWG कोविड सेंटर बंद हुआ' वहीं, दिल्ली सरकार का जीटीबी अस्पताल 1500 बेड का कोरोना अस्पताल है. यहां कोरोना इलाज शुरू होने के साथ ही, ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं. इसके अलावा, सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज स्थित कोविड केयर सेंटर को भी बंद कर दिया गया है, क्योंकि यहां कई दिनों से कोई मरीज नहीं था.