नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली सरकार भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है और लगातार अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ICU और वेंटिलेटर बेड की संख्या लगातार कम हो रही है. रविवार शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में वेंटिलेटर के मात्र 29 तो वहीं ICU के 34 बेड खाली हैं.
29 वेंटिलेटर बेड हैं खाली
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 17,883 बेड उपलब्ध हैं. जिनमें से 14,686 बेड पर मरीज हैं. वहीं 3197 बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू विद वेंटीलेटर के 1351 बेड हैं, जिनमें से 1322 बेड पर मरीज भर्ती हैं तो वहीं 29 ICU वेंटीलेटर बेड खाली है. इसके अलावा कोविड अस्पतालों में आईसीयू के 2801 बेड मौजूद हैं, जिनमें से 2767 बेड पर मरीज हैं तो वहीं 34 ICU बेड खाली हैं.
कोरोना से कराहती दिल्ली ! वेंटिलेटर के 29, तो ICU के सिर्फ 34 बेड खाली
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के कुल 17,883 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 14,686 बेड पर मरीज हैं. वहीं 3,197 बेड खाली हैं. दिल्ली के सभी प्राइवेट और सरकारी कोरोना अस्पताल में आईसीयू विद वेंटीलेटर के 1351 बेड हैं.
कोरोना से कराहती दिल्ली! वेंटिलेटर के सिर्फ 29, तो वहीं ICU के खाली है 34 बेड
252 नॉन कोविड ICU बेड हैं खाली
दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के अलावा नॉन कोविड मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए भी इंतजाम दिल्ली सरकार की तरफ से किए गए हैं. शाम 6 बजे दिल्ली के अस्पतालों में 1262 नॉन कोविड आईसीयू बेड हैं, जिनमें से 1010 बेड पर मरीज भर्ती है. तो वहीं 252 नॉन कोविड आईसीयू बेड खाली है.