नई दिल्ली: G20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते राजधानी दिल्ली का लगभग हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. अब इसका असर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी JNU पर भी पड़ने जा रहा है. जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते लगाए गए प्रतिबंधों के मद्देनजर जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि परिसर का केवल उत्तरी गेट 7 सितंबर से 11 सितंबर तक खुला रहेगा.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद रखने की जानकारी दी है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में स्थित सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान भी बंद रहेंगे.
जेएनयू प्रशासन ने जारी किया सर्कुलरःजेएनयू प्रशासन की तरफ से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि उत्तरी गेट, जिसे जेएनयू कैंपस का मुख्य द्वार भी कहा जाता है 7 सितंबर को रात 9 बजे से 11 सितंबर को सुबह 6 बजे तक खुला रहेगा. इसके अलावा अन्य सभी गेट बंद रहेंगे.
बता दें, G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने सात से 10 सितंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस दौरान उसने मानव संसाधन से जुड़ी किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से उक्त चार दिनों तक शहर में ही रहने को कहा है. G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को यहां प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-G20 summit: दिल्ली से बाहर जाने का बना रहे प्लान तो कर दें कैंसल, सरकार ने जारी किया ये आदेश