दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अब सिर्फ 3.73 फीसदी सक्रिय कोरोना मरीज, 24 घंटे में 57 मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिर 4 फीसदी को पार कर गई है. हालांकि रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 94 फीसदी से ज्यादा है. गौर करने वाली बात यह है कि सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी से नीचे है.

Corona in delhi
दिल्ली में कोरोना

By

Published : Dec 8, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: बीते लगातार दो दिन 4 फीसदी से कम रहने के बाद आज फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4 फीसदी को पार कर गई है. हालांकि रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 94 फीसदी को से ज्यादा है. वहीं, लगातार दूसरे दिन सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4 फीसदी से भी नीचे है. आंकड़ों की मानें, तो कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति राष्ट्रीय स्तर की तुलना में कुछ ठीक है.

'राष्ट्रीय स्तर की तुलना में ठीक स्थिति'

रिकवरी और सक्रिय मरीजों के मामले में दिल्ली अब देश से आगे है. राष्ट्रीय रिकवरी दर 94.58 फीसदी है, जबकि दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 94.62 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर घटकर 3.73 फीसदी पर आ गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 3.94 फीसदी है.

'24 घंटे में आए 1674 नए केस'

मंगलवार शाम दिल्ली सरकार की तरफ से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 3188 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,112 हो गई है, वहीं कोरोना संक्रमण दर अभी 4.23 फीसदी है. अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर अभी 8.69 फीसदी है.

'1.64 फीसदी है कोरोना मृत्यु दर'

मौत के मामले में भी आज कुछ कमी दिखी है. बीते 24 घण्टे में 57 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 4 नवम्बर के बाद यह किसी भी एक दिन कोरोना से हुई मौत का सबसे कम आंकड़ा है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 9763 पर पहुंच गया है.

कोरोना से हो रही मौत की दर अभी 1.64 फीसदी है, लेकिन बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर 2.16 फीसदी पर पहुंच गई है.

'3.73 फीसदी हैं सक्रिय कोरोना मरीज'

हालांकि लगातार बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घण्टे के दौरान ही 3307 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 5,65,039 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब घटकर 22,310 हो गई है.

यह आंकड़ा 14 अक्टूबर के बाद से सबसे कम है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर पर आ गई है.

'होम आइसोलेशन में 12 हजार मरीज'

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों अब घटकर 12,909 हो गई है. यह 16 अक्टूबर के बाद से सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, कोरोना के हॉट स्पॉट्स की बढ़ती संख्या अब 6357 पर पहुंच गई है. बीते 24 घण्टे में 75,409 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से 31,098 RTPCR और 44,311 एंटीजन टेस्ट हुए हैं, वहीं कुल टेस्ट का आंकड़ा 68,69,328 हो गया है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details