नई दिल्ली:सरकारी स्कूलों की शिक्षण पद्धति को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षित करती रहती है. इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए 8 सप्ताह का ऑनलाइन व्यवसायिक विकास कार्यक्रम और प्राइमरी शिक्षकों के लिए 4 सप्ताह के संचार भाषा शिक्षण का आयोजन किया गया था.
बता दें कि ऑनलाइन कार्यक्रम भारत में अमेरिकी दूतावास की क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के सहयोग से शुरू किया गया था. वहीं इस कार्यक्रम में लगभग 600 अंग्रेजी शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया जबकि करीब 30 मेंटर शिक्षकों ने सहायक की भूमिका निभाई.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्यक्रम के सफल समापन समारोह के दौरान अस्पताल से ही प्रतिभागी शिक्षकों को उनकी सफलता पर बधाई दी. साथ ही ये संदेश दिया कि इस प्रशिक्षण का उपयोग कर छात्रों को सीखने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान करें.
अंग्रेजी शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया भाषा प्रशिक्षण
बता दें कि दिल्ली सरकार ने अमेरिकी दूतावास के क्षेत्रीय अंग्रेजी भाषा कार्यालय के सहयोग से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए 8 सप्ताह का ऑनलाइन व्यवसायिक विकास कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम के समापन के दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पताल से ही अपना संदेश भेजा. जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने स्कूलों में अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए इस विश्व स्तरीय प्रशिक्षण अवसर का सदुपयोग करें और इसे अपने साथियों के साथ भी साझा करें.