दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी: ऑनलाइन नीति से दूर होगी व्यापारियों की परेशानियां

नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में वीकली बाजारों के अंदर तहबाजार लगाने वाले व्यापारियों की समस्याएं बढ़ गई हैं. इस पर नॉर्थ एमसीडी ने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा. इस समय में 106 जगहों पर वीकली मार्केट लगाई जा रही हैं, लेकिन लगातार इन मार्केट्स से आने वाले राजस्व में कमी हो रही है.

troubles of street vendors north mcd
ऑनलाइन नीति से दूर होगी तहबाजारी व्यापारियों की परेशानियां

By

Published : Mar 30, 2021, 11:27 AM IST

नई दिल्ली:पूरी दिल्ली में जगह-जगह वीकली मार्केट्स लगाई जाती है, जिससे आसपास के लोग अपनी सुविधानुसार रोजमर्रा की जरुरतों के सामान की खरीददारी करते हैं. नॉर्थ एमसीडी में इस समय में 106 जगहों पर वीकली मार्केट लगाई जा रही है, लेकिन लगातार इन मार्केट्स से आने वाले राजस्व में कमी हो रही है. . इस पर नॉर्थ एमसीडी ने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा.

ऑनलाइन नीति से दूर होगी तहबाजारी व्यापारियों की परेशानियां

नई ऑनलाइन नीति से वीकली बाजार की परेशानी होगी हल

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान समय में नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में 106 जगह वीकली बाजार लगते हैं. जहां पर तहबाजारी लगाने वाले व्यापारियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए निगम अब नई ऑनलाइन नीति जल्द शुरू करने जा रही है. जिसकी सहायता से ना सिर्फ तह बाजार लगाने वाले व्यापारियों की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी बल्कि एंक्रोचमेंट की समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो जाएगा.

पढ़ें-दिल्ली: गर्मी से आज भी नहीं मिलेगी राहत, 38 डिग्री तक चढ़ेगा पारा

जल्द ही राजस्व पहले की तरह हो जाएगा

जहां तक निगम के राजस्व की बात है तो नई ऑनलाइन नीति लागू होने के बाद निगम को पहले की तरह तहबाजारी के क्षेत्र से अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी.जिससे निगम को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में भी मदद मिलेगी. नॉर्थ एमसीडी नेता सदन योगेश वर्मा ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि जल्द ही तहबाजारी के क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों की सभी समस्याओं का ना सिर्फ समाधान होगा. बल्कि नई ऑनलाइन नीति आने के बाद तहबाजारी के क्षेत्र से निगम को पहले की तरह राजस्व की भी प्राप्ति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details