दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू: आज से शुरू हुई ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा, दिव्यांग छात्रों को 6 घंटे का दिया गया समय

दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आज से शुरू हो गई है. अधिकतर छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है.

Online Open Book Examination started today in Delhi University
दिल्ली विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 15, 2021, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में रेगुलर, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल ), नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब ) के पहले व तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा शुरू हो गई है. आज से शुरू हो रही इस परीक्षा में 2 लाख 91 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. वहीं लगभग 90 फीसदी छात्रों ने ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है. बता दें कि कोविड-19 के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराने का फैसला लिया है.

ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जा रही
रविवार को भी होगी परीक्षाबता दें कि आज से शुरू हो रही है ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जा रही है. परीक्षा रविवार को भी आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा एक घंटा अतिरिक्त क्वेश्चन पेपर डाउनलोड, आंसर शीट पीडीएफ अपलोड कर जमा करने के लिए दिया गया है. वहीं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए 6 घंटे का समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-जेएनयू विरोध प्रदर्शन पर बनी फिल्म को सेंसर बोर्ड ने नहीं दी हरी झंडी


नोडल अधिकारी बनाए गए

वहीं डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि दिसंबर माह में हुई परीक्षा में कई छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुना था. लेकिन उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा ही दी थी. साथ ही कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसको लेकर नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-JNU देशद्रोह मामला: कन्हैया कुमार और उमर खालिद की कोर्ट में पेशी आज

उन्होंने कहा कि छात्रों को उत्तर A4 साइज शीट पर ही लिखना होगा. वहीं स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्र डैश बोर्ड पर भी उत्तर पुस्तिका जमा करा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details