दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयूः कोरोना की वजह से फिर होगी ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा - दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा

कोरोना की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

online open book exam will be held again due to corona in delhi univercity
दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा

By

Published : Oct 30, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. इसको लेकर डीयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बची हुई सेमेस्टर परीक्षाएं और पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में जो छात्र असफल रहे हैं, उनकी परीक्षाएं भी दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी. साथी कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड से आयोजित करने का निर्णय लिया है.

डीयू में फिर होगी ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा

12 दिसंबर से आयोजित होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं

बता दें कि सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर डीयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं रेगुलर, एसओएल, एनसीवेब सहित सभी छात्रों के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में ही होंगी. यह परीक्षाएं 12 दिसंबर से पूरे सप्ताह आयोजित की जाएंगी. साथ ही परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है.

छात्र सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं विकल्प

वहीं कोविड-19 को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में दिसंबर में होने वाली ओपन बुक परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से आयोजित कराने का फैसला किया है. इसको लेकर प्रशासन ने छात्रों को विकल्प दिया है कि वह चाहे तो घर से परीक्षा दे सकते हैं या फिर परीक्षा केंद्रों पर जाकर भी उनकी परीक्षा ली जा सकती है.

'सोशल मीडिया पर न दें ध्यान'

वहीं नोटिफिकेशन में स्पष्ट तौर पर छात्रों को यह सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया से सावधानी बरती जाए. उन्होंने कहा है कि कई बार सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें प्रसारित की जाती है. ऐसे में केवल दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा संबंधी जारी सूचनाओं पर ही विश्वास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details