नई दिल्लीःदिल्ली विश्वविद्यालय ने तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अब ऑनलाइन कराने का फैसला किया है. इसको लेकर डीयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बची हुई सेमेस्टर परीक्षाएं और पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में जो छात्र असफल रहे हैं, उनकी परीक्षाएं भी दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी. साथी कोविड-19 को देखते हुए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मोड से आयोजित करने का निर्णय लिया है.
12 दिसंबर से आयोजित होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं
बता दें कि सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर डीयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसमें कहा गया है कि अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाएं रेगुलर, एसओएल, एनसीवेब सहित सभी छात्रों के तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक फॉर्मेट में ही होंगी. यह परीक्षाएं 12 दिसंबर से पूरे सप्ताह आयोजित की जाएंगी. साथ ही परीक्षा का समय 3 घंटे निर्धारित किया गया है.