दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गूगल पर मैकेनिक सर्च करना महिला को पड़ा भारी, खाते से उड़े 78000 रुपये

नोएडा सेक्टर 44 में ऑनलाइन ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है. दरअसल पीड़िता गूगल पर ऑनलाइन खराब फ्रिज को बनवाने के लिए मैकेनिक सर्च कर रही थी, तभी ऐप डाउनलोड करवाकर उसके खाते से शातिरों ने 78 हजार रुपये निकाल लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर-44 में रहने वाली एक महिला को अपने खराब फ्रिज को बनवाने के लिए ऑनलाइन मैकेनिक खोजना भारी पड़ गया. महिला ने गूगल पर मैकेनिक का ऑनलाइन नंबर सर्च कर फ्रिज बनाने की बात की. मैकेनिक ने महिला से ऐप डाउनलोड करने की बात कही गई और उसके बाद फ्रिज ठीक करने का मामला तय हुआ. महिला द्वारा जैसे ही ऐप को डाउनलोड किया गया, वैसे ही उसके खाते से साढ़े 78 हजार रुपये चले गए. पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

नोएडा के थाना सेक्टर- 39 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 78 हजार 500 रुपये निकाल लिए हैं. थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाली अनीता यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका फ्रिज खराब था. उन्होंने मैकेनिक के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार उन्हें एक नंबर मिला. उस नंबर पर बात करने पर एक व्यक्ति ने उनसे कहा कि उनका फ्रिज वह ठीक कर देगा. उसने एक ऐप डाउनलोड करवाया. जिसको डाउनलोड करने के साथ ही महिला के अकाउंट से पैसे निकल लिए गए और वह ठगी का शिकार हो गई.

महिला के साथ हुई साइबर ठगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साइबर सेल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस कि इस मदद ली जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi : मोहन गार्डन पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा, 7 साल से बदल रहा था ठिकाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details