नई दिल्ली:लॉकडाउन के समय में जब सभी लोग अपने-अपने घर पर बैठे हैं. ऐसे में 'वेक अप यंगस्टर्स' नाम की संस्था ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस संस्था ने ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसको लेकर इस संस्था के सदस्य वसीम का कहना है कि जिस तरह से स्कूल के सभी छात्रों को ऑनलाइन क्लास दी जा रही है. उस तरह से युवा पीढ़ी की सोच को देशहित की ओर मोड़ने के लिए हमने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता रखी है, जिससे वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सके.
वेक अप यंगस्टर्स ने किया लॉकडाउन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 'लॉकडाउन में प्रत्येक की जिम्मेदारी'
वहीं वसीम ने कहा कि इस समय कई ऐसे युवा हैं जो लॉकडाउन के कारण जॉब पर नहीं जा सकते और घर में बैठ कर बोर हो रहे हैं. साथ ही कई वयस्क भी हैं, जिनका घर पर बैठे-बैठे समय नहीं बीत रहा. वहीं सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए विशेषकर युवा वर्ग के लिए 'वेक अप यंगस्टर' संस्था ने ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका विषय 'लॉकडाउन में प्रत्येक की जिम्मेदारी' रखा गया है.
ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता
30 अप्रैल तक भेज सकते हैं अपना लेख
वहीं संस्था के सदस्य वसीम ने बताया कि सरकार तो हमारी सुविधा के लिए भरसक प्रयास कर रही है लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते हमारी खुद की क्या जिम्मेदारी है और क्या हम उसे पूरा कर रहे हैं. इन्हीं सब की सोच युवा पीढ़ी में जगाने के लिए यह निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. बता देंगे कि प्रतियोगिता 22 अप्रैल से शुरू हो गई है और 30 अप्रैल तक चलेगी, साथ ही 5 मई को इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा. वहीं जीतने वालों को सर्टिफिकेट्स भी दिए जाएंगे. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले पंजीकरण कराना होगा, जिसका लिंक उन्हें हेल्पलाइन नंबर 8810517956 पर व्हाट्सएप करके मिल सकेगा. इसके अलावा अपना दे बंद लिखकर wakeupyoungster@gmail.com पर मेल भी कर सकेंगे.