दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, जारी होने लगी वर्कशीट - सरकारी स्कूलों में वर्कशीट

दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में आज से दूसरे चरण की शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इस चरण में इमोशनल सपोर्ट के साथ बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्कशीट के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है.

Online education started delhi government schools second phase educational activity in delhi
सरकारी स्कूलों में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई

By

Published : Jul 5, 2021, 12:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर पिछले दिनों एक सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर के मुताबिक मौजूदा सत्र को तीन चरण में बांटा गया था. इसके तहत दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो गई है. इस चरण में इमोशनल सपोर्ट के साथ बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्कशीट के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है.

ऑनलाइन शुरू हुई पढ़ाई
शिक्षा निदेशालय के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 को तीन चरण में बांटा गया है. जिसमें से दूसरे चरण की आज से शुरुआत हो गई है. इसके तहत शिक्षक बच्चों के वेल-बीइंग, छात्र की वर्तमान स्थिति को समझने के साथ उन्हें मेंटल और इमोशनल सपोर्ट देने का काम करेंगे. इसके साथ ही नर्सरी से आठवीं क्लास तक के छात्रों के लिए वर्कशीट के माध्यम से पढ़ने, लिखने और अंकगणित के सामान्य गतिविधियों को शुरू करेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों की ऑनलाइन क्लास और वर्कशीट के माध्यम से पढ़ाने के साथ-साथ इमोशनल वेल-बीइंग पर ध्यान दिया जाएगा.
निजी स्कूलों की फीस पर शिक्षा मंत्री ने फिर कही बड़ी बात

फोन नहीं होने से बाधित नहीं होगी पढ़ाई
कोरोना की वजह से छात्रों की ऑनलाइन क्लास चल रही है लेकिन इस दौरान कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनके पास अभी भी संसाधन नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय की ओर से ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास को कैप्चर करने वाले नोट्स दिए जाएंगे. यह नोट्स उनके माता-पिता स्कूल आकर ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details