दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्याज के दाम से परेशान जनता, लोग- जल्द कम हों रेट - Assembly elections

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्याज के दाम से जनता परेशान है, जो लोग पहले 2 किलों प्याज खरीदते थे अब वह बस आधा किलों से ही काम चला रहे है. लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द प्याज के दाम कम होने चाहिए.

Onion prices are constantly increasing in Delhi
प्याज के दाम से जनता परेशान

By

Published : Dec 2, 2019, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगे प्याज के चलते लोगों के घर का बजट भी बिगड़ गया है, इसके साथ-साथ खाने का स्वाद भी बिगड़ गया है, लेकिन प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.

प्याज के दाम से जनता परेशान

'80 से 100 रुपये किलो प्याज के दाम'
आपको याद दिला दे कि मंहगे प्याज की वजह से एक बार दिल्ली की सत्ता बीजेपी के हाथों से जा चुकी है और अब चुनाव फिर नजदीक हैं, पर प्याज के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. फुटकर बाजार में प्याज 80 से 100 रुपये किलों मिल रहा है. जो लोग 2 किलो प्याज खरीद रहे थे अब वह बस आधा किलो ही प्याज खरीद रहे हैं.

प्याज के बिना खाना का स्वाद फीका
लोगों का कहना है कि प्याज अब सोच समझकर खरीदना पड़ता है. जिन सब्जियों में प्याज के बिना बिल्कुल भी स्वाद नहीं आएगा केवल उन्हीं सब्जियों को बनाने के लिए लोग प्याज खरीद रहे हैं. लोगों की मांग यहीं है कि जल्द से जल्द प्याज के दामों में कमी लाई जाए. क्योंकि महंगे प्याज की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी खाना बनाने वाली महिलाओं को उठानी पड़ रही है क्योंकि उनके खाने में प्याज की महंगाई की मार के चलते स्वाद नहीं रह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details