नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में पड़ोसी ने एक शख्स की इसलिए बुरी तरह से पिटाई कार दी, क्योंकि वह अपनी पत्नी से झगड़ कर रहा था. इस पिटाई में आई गंभीर चोट के कारण उस शख्स की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राम स्नेही (45) के तौर हुई है.
मृतक का होली के दिन पत्नी से हुआ था झगड़ा:दरअसल मृतक का होली के दिन पत्नी से झगड़ा हो रहा था. इसी बीच आरोपी वहां पहुंच गया, लेकिन रोकने पर वे दोनों आपस में उलझ गए. जिसके बाद पड़ोसी ने राम स्नेही को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी माधुरी के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पड़ोसी प्रमोद भड़ाना उर्फ लाला गुर्जर (40) को गिरफ्तार कर लिया है.
दंपति को लड़ता देख घर आया था आरोपी:पुलिस के मुताबिक राम स्नेही अपने परिवार के साथ गली नंबर-2, जगबीर कॉलोनी, असोला, मैदान गढ़ी में रहता था. वह छोटा-मोटा काम कर अपना परिवार चलाता था. राम स्नेही की पत्नी माधुरी ने पुलिस को बताया कि होली वाले दिन आठ मार्च की शाम उसका पति से झगड़ा हो रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाला लाल गुर्जर उन्हें लड़ता हुआ देखकर घर में आ गया था. माधुरी का आरोप है कि उसके पति राम स्नेही को अपने साथ खींचकर घर से बाहर ले गया. जिसके बाद आरोपी ने उसके पति पर लात-घूंसों से हमला कर दिया, जिससे उसके पति को बाहरी व अंदरूनी गंभीर चोटें आई थीं.
होली की वजह से मोहल्ले के बंद थे क्लीनिक:होली की वजह से मोहल्ले का क्लीनिक बंद होने के कारण वह किसी डॉक्टर को नहीं दिखा सकी. अगले दिन राम स्नेही जब पानी पी रहा था,तभी उन्हें अचानक चक्कर आए और वह अचेत होकर गिर गया. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक राम स्नेही की पत्नी माधुरी के बयान और जांच के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें:Death of Child: वसंतकुंज में दूसरी कक्षा के छात्र की रहस्यमयी स्थिति में मौत, कुते के हमले से मौत की आशंका