दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कैंट थाना इलाके में तेज रफ्तार ने बरपाया कहर, एक शख्स की हुई मौत - ईटीवी भारत दिल्ली

साउथ वेस्ट जिला के दिल्ली कैंट थाना इलाके में एक कार द्वारा पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. घटना में एक युवक की मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट जिला के दिल्ली कैंट थाना अंतर्गत आने वाले धौलाकुआं इलाके में रफ्तार के कहर ने एक और शख्स की जान ले ली है. बता दें कि पीड़ित पैदल सड़क से जा रहा था, तभी पीछे से आ रही कार ने उसको टक्कर मार दी.

आज दोपहर डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि यह एक्सीडेंट कल धौलाकुआं इलाके में हुआ है. धौला कुआं में एक्सीडेंट के बारे में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि जो शख्स घायल हुआ है, उसे हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान अशोक तंवर के रूप में हुई, जो दिल्ली कैंट के नांगलराय गांव का रहने वाला था.

दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से बाद में घायल को सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उसका बयान नहीं ले सकी, लेकिन कैंट थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, अब बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में आगे की छानबीन के बाद आरोपी अंसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह बुरारी के झरेड़ा माजरा का रहने वाला है, जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उसे भी जब्त कर लिया गया है.

गौरतलब है कि इस धौला कुआं रोड पर रोजाना लाखों की संख्या में गाड़ियां आती जाती रहती हैं और यहां पर अक्सर इस तरह की एक्सीडेंट होते रहते हैं. इसके बावजूद भी ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की तरफ से कोई भी पहल नहीं की जाती है, जिससे ऐसे एक्सीडेंट पर कंट्रोल किया जा सके.

ये भी पढ़ें:Police arrested thief: सैनिक फार्म चोरी मामले में पुलिस ने चोर को दबोचा, सोने चांदी के आभूषण बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details