दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल से एक और कोरोना संक्रमित शख्स को मिली छुट्टी - etv bharat

इस समय देशभर के लोग कोरोना से डरे हुए हैं, तो वहीं राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से पॉजिटिव खबरें भी सामने आई हैं. अस्पताल ने फिर से एक संक्रमित व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया है.

One more corona infected person was discharged from Safdarjung Hospital
एक और कोरोना संक्रमित शख्स को मिली छुट्टी

By

Published : Mar 16, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: चीन से फैले कोरोना वायरस ने देश की राजधानी दिल्ली में 68 वर्षीय महिला की जान ले ली. तो वहीं सफदरजंग अस्पताल से लगातार अच्छी खबरें भी सामने आ रही है. दरअसल, अस्पताल में 6 मरीजों को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था, अब एक और संक्रमित व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है.

एक और कोरोना संक्रमित शख्स को मिली छुट्टी

सफदरजंग अस्पताल में 6 मार्च को हुए थे भर्ती

बता दें कि राजधानी दिल्ली में उत्तम नगर के रहने वाले शख्स को 6 मार्च को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में 14 दिन तक उन्हें आइसोलेशन वार्ड रखा गया. वे विदेश यात्रा कर भारत लौटे थे.

जिसके बाद उनमें संक्रमण पाया गया था. वह दिल्ली के तीसरे पॉजिटिव केस थे. वहीं दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाले रोहित दत्ता को भी सफदरजंग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

उत्तम नगर के कॉन्टेक्ट में 434 लोग आए

दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर के रहने वाले मरीज के संपर्क में 434 लोगों की पहचान की गई थी. जिसमें से 69 लोग दिल्ली से बाहर के हैं. इसमें डॉक्टरों से 8 का सैंपल लिया गया है.

हालांकि अभी उनकी रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल डॉक्टरों में भी इस बात की खुशी है कि जिस तरीके से उनको 14 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रखकर उपचार किया गया, उसके बाद अब मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details