नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने भारत के सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह को कानपुर से गिरफ्तार किया है. चोर पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. सुपरहिट फिल्म "ओए लक्की ओए" में बंटी चोर के कारनामों को दिखाया गया था. वह बिग बॉस फेम भी रह चुका है. सुपर चोर बंटी दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. बंटी चोर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी मशहूर है. वह हमेशा रात को 2:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच में चोरी करता है
सुपर चोर बंटी को नौवीं कक्षा में फेल होने पर उसके पिता ने पीटा था. जिससे वह नाराज होकर घर से चला गया. उसके बाद वह कभी घर वापस नहीं आया. पुलिस के मुताबिक बंटी ने साल 1993 में पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस वक्त वह केवल 14 साल का था. पुलिस ने उस मामले में बंटी को पकड़ा था, लेकिन वह पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गया.
एक छोटी सी गलती में पकड़ा गया बंटी: इंडिया का सुपर चोर बंटी इस बार एक छोटी सी गलती में ही दबोच लिया गया. दरअसल, 12 अप्रैल की रात बंटी ने जीके 2 एम ब्लॉक में एक घर में चोरी की थी. 13 अप्रैल की सुबह सात बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में उसे कार में बैठते देख लिया. पुलिस कार की तलाश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को चोरी की एक और सूचना मिली. दरअसल उसी रात बंटी इसी बलेनों कार से ग्रेटर कैलाश स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस में चोरी करने पहुंचा था. यहां से उसने एलईडी टीवी और लैपटॉप के अलावा तीन मोबाइल भी चुराए थे. आरोपी तीन में से एक मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं कर पाया और इसी कारण पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस की एक और टीम एसबीआई गेस्ट हाउस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर उसका पीछा कर रही थी. मोबाइल की लाइव लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी. पास पहुंचने पर यह पक्का हो गया की यह जीके से चुराई गई कार है.
पुलिस को भी बरगलाने लगा था बंटी: जीके में चोरियां करने के बाद बंटी यूपी की ओर भाग रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके पीछे थी. बंटी दिल्ली से यूपी की सीमा में घुसा और इटावा पहुंचा. कानपुर देहात में भीड़भाड़ वाले एक टोल प्लाजा पर वह रुका. मौका पाकर पुलिस ने उसे वहां रोक लिया. पुलिस ने उससे जब पूछताछ करनी चाही तो उसने कार का शीशा खोले बिना पुलिस का एक फर्जी आईकार्ड दिखाया. जिस पर दिल्ली पुलिस लिखा था और एक साइड में उसका फोटो लगा था. हालांकि पुलिस को पहले ही पता था कि वह चोर है. इसलिए पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे दबोच लिया. इस पर वह हंगामा करने लगा. मौके पर यूपी पुलिस को बुलाया गया. अफसरों के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस उसे लेकर सीआर पार्क थाना पहुंची. बड़ी मुश्किल से आरोपी ने कबूला कि वह सुपर चोर बंटी है.