दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Super Chor Bunty arrested: एक छोटी सी गलती से पकड़ा गया इंडिया का 'सुपर चोर बंटी', जानिए कैसे... - Super Chor Bunty news

भारत का सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह एक बार फिर से गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की टीम ने 500 किलोमीटर तक पीछा कर बंटी को कानपुर से गिरफ्तार किया है.

पकड़ा गया इंडिया का सुपर चोर बंटी
पकड़ा गया इंडिया का सुपर चोर बंटी

By

Published : Apr 14, 2023, 6:04 PM IST

पकड़ा गया इंडिया का "सुपर चोर बंटी

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने भारत के सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह को कानपुर से गिरफ्तार किया है. चोर पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. सुपरहिट फिल्म "ओए लक्की ओए" में बंटी चोर के कारनामों को दिखाया गया था. वह बिग बॉस फेम भी रह चुका है. सुपर चोर बंटी दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. बंटी चोर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी मशहूर है. वह हमेशा रात को 2:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे के बीच में चोरी करता है

सुपर चोर बंटी को नौवीं कक्षा में फेल होने पर उसके पिता ने पीटा था. जिससे वह नाराज होकर घर से चला गया. उसके बाद वह कभी घर वापस नहीं आया. पुलिस के मुताबिक बंटी ने साल 1993 में पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उस वक्त वह केवल 14 साल का था. पुलिस ने उस मामले में बंटी को पकड़ा था, लेकिन वह पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो गया.

एक छोटी सी गलती में पकड़ा गया बंटी: इंडिया का सुपर चोर बंटी इस बार एक छोटी सी गलती में ही दबोच लिया गया. दरअसल, 12 अप्रैल की रात बंटी ने जीके 2 एम ब्लॉक में एक घर में चोरी की थी. 13 अप्रैल की सुबह सात बजे पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में उसे कार में बैठते देख लिया. पुलिस कार की तलाश में जुटी थी. इसी बीच पुलिस को चोरी की एक और सूचना मिली. दरअसल उसी रात बंटी इसी बलेनों कार से ग्रेटर कैलाश स्थित एसबीआई के गेस्ट हाउस में चोरी करने पहुंचा था. यहां से उसने एलईडी टीवी और लैपटॉप के अलावा तीन मोबाइल भी चुराए थे. आरोपी तीन में से एक मोबाइल को स्विच ऑफ नहीं कर पाया और इसी कारण पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस की एक और टीम एसबीआई गेस्ट हाउस मामले की जांच कर रही थी. पुलिस उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लेकर उसका पीछा कर रही थी. मोबाइल की लाइव लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी. पास पहुंचने पर यह पक्का हो गया की यह जीके से चुराई गई कार है.

पुलिस को भी बरगलाने लगा था बंटी: जीके में चोरियां करने के बाद बंटी यूपी की ओर भाग रहा था. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उसके पीछे थी. बंटी दिल्ली से यूपी की सीमा में घुसा और इटावा पहुंचा. कानपुर देहात में भीड़भाड़ वाले एक टोल प्लाजा पर वह रुका. मौका पाकर पुलिस ने उसे वहां रोक लिया. पुलिस ने उससे जब पूछताछ करनी चाही तो उसने कार का शीशा खोले बिना पुलिस का एक फर्जी आईकार्ड दिखाया. जिस पर दिल्ली पुलिस लिखा था और एक साइड में उसका फोटो लगा था. हालांकि पुलिस को पहले ही पता था कि वह चोर है. इसलिए पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसे दबोच लिया. इस पर वह हंगामा करने लगा. मौके पर यूपी पुलिस को बुलाया गया. अफसरों के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस उसे लेकर सीआर पार्क थाना पहुंची. बड़ी मुश्किल से आरोपी ने कबूला कि वह सुपर चोर बंटी है.

दिल्ली में की है 300 चोरियां:दक्षिण जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए सीआर पार्क थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर रितेश शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि बंटी के खिलाफ दिल्ली में चोरी के 300 मामले दर्ज हैं. उसने सबसे पहली बार 1989 में चोरी की थी. 1991 में 20, 1992 में 41 और 1993 में बंटी ने 111 चोरियां की थी.

ये भी पढ़ें:Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार

शातिर होने के साथ-साथ बहानेबाज भी है बंटी: डीसीपी ने बताया कि एक मामले में उसे चेन्नई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जेल में एक-दो दिन रहने के बाद उसने भागने की एक तरकीब निकाली. उसने एक छिपकली मारकर खा ली. छिपकली खाने के बाद उसे उल्टी और बेहोशी होने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में पुलिस व सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वह फरार हो गया. बंटी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में सैकड़ों चोरियां कर चुका है. अकेले दिल्ली में ही उसे खिलाफ चोरी के 300 मामले दर्ज हैं. वर्ष 2013 से वह कोयंबटूर की जेल में सजा काट रहा था. तीन मार्च को सजा पूरी करके बाहर आया था, उसके बाद फिर से वारदात करने लगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Free Electricity: बिजली मंत्री पर भड़के उपराज्यपाल, बोले- नाटक कर रही केजरीवाल सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details