दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीतमपुरा में एक करोड़ की चोरी, दो पिस्टल और कारतूस भी ले गए साथ - pistols stolen delhi

दिल्ली के पॉश इलाके पीतमपुरा में चोरों ने एक घर से एक करोड़ से अधिक के नगदी-जेवर पर हाथ साफ कर दिया. चोर घर में रखा पिस्टल भी साथ ले गए.

One crore theft in Pitampura delhi
पीतमपुरा में एक करोड़ की चोरी

By

Published : Jul 16, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके पीतमपुरा में चोरों ने एक घर से एक करोड़ से अधिक की नगदी जेवर उड़ा लिए. चोर घर में रखा दो पिस्टल और 60 कारतूस भी साथ ले गए. वारदात के वक्त घर के सदस्य हरिद्वार गए थे. पुलिस ने घर के मालिक के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

ये भी पढ़ें-चोरी और सेंधमारी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

राजधानी दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के भले ही लाख दावे करे, लेकिन लोगों की गाढ़ी कमाई यहां सुरक्षित नहीं है. दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले में पीतमपुरा इलाके में चोरों ने एक घर में धावा बोलकर एक करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. घर के मालिक देवेश प्रधान ने मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस को बताया कि वह इसी घर में अपनी बेटी के साथ रहते हैं. कुछ निजी काम से दिल्ली से बाहर हरिद्वार गए हुए थे.जब वह वापस आए तो देखा कि घर का सभी सामान तितर-बितर पड़ा है.

घर के मालिक देवेश और उनकी बेटी प्रियंका के मुताबिक चोरों ने घर में दाखिल होकर तकरीबन 100 तोले से अधिक गोल्ड की ज्वेलरी, साथ ही हीरे और चांदी के जेवरात चुरा लिए हैं. पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर घर में रखे तकरीबन 5 लाख रुपये और दो पिस्टल भी साथ ले गए. उन्होंने घर में रखे 60 जिंदा कारतूस भी चुरा लिया. घर के मालिक का आरोप है कि पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद पुलिस पहले मामला दर्ज करने से बचती रही. आरोप है रिपोर्ट न लिखाने के लिए पुलिस ने उन्हें धमकाया भी, कहा कि आखिर इस घर में इतनी बड़ी चोरी केसे हो सकती है. मगर आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बयान के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया.

देखें पूरी खबर

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले को सुलझाने के लिए प्रयासरत है. लेकिन घर में रहने वाले दोनों बाप बेटी ने अपनी जान का भी खतरा बताया है जिसको लेकर उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details