नई दिल्ली:दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के कारण लोगों के सांसों पर संकट है. वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है. दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक और वाणिज्यिक वाहन प्रवेश न कर पाए इसके लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने इस आपदा को अवसर के रूप में लिया और रिकवरी का खेल शुरू कर दिया. हालांकि जब इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों लगी तो तुरंत कार्रवाई की गई. संलिप्तता सामने आने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. दूसरी जगह एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली में वाहनों की जांच के बहाने लोगों से पैसे वसूलते पाए गए पुलिसकर्मी, एक गिरफ्तार दो सस्पेंड - दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
बीएस-3 डीजल और बीएस-4 पेट्रोल वाहनों की जांच के बहाने लोगों से पैसे वसूलते पाए जाने पर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य कांस्टेबल और एक उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. extorting money, policeman suspended for extorting money
Published : Nov 11, 2023, 11:50 AM IST
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सरिता विहार सर्कल में तैनात सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल अपने इलाके में बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान धनउगाही की शिकायतें मिलीं। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई और जांच कराई गई. दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जांच में आरोप सही मिलने पर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं, तीसरी बटालियन में तैनात सिपाही रोहित ने अपनी खाकी वर्दी उतारकर ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहन ली. इसके बाद उसने पंजाबी बाग में बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों की जांच के बहाने लोगों से पैसे वसूले लगा. ट्रैफिक पुलिस की नजर इस सिपाही पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.