नई दिल्ली:सुभाष नगर इलाके में कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने वाले एक शूटर को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान पारस उर्फ साहिल के रूप में की गई है. वारदात के वक्त गोली चलाते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. इस मामले में उसके दो अन्य साथी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश में विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार रात सुभाष नगर इलाके में कुछ बदमाशों ने बीच सड़क एक गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में कार सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इनकी पहचान अजय चौधरी और जस्सा चौधरी के रूप में की गई. इस फायरिंग का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तीन बदमाश फायरिंग करते हुए देखे गए थे. इस घटना को लेकर हरि नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. लोकल पुलिस ने इस मामले में राजू नामक एक आरोपी को बीते रविवार गिरफ्तार कर लिया था. उसने इस हमले के लिए आरोपियों को स्कूटी दी थी.