एडवोकेट की हत्या मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार नई दिल्ली: द्वारका इलाके में एडवोकेट वीरेंद्र सिंह की चलती गाड़ी में गोली मारकर हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बदमाश को ऑपरेशन सेल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नरेश उर्फ लाला निवासी नरेला के रूप में हुई है. अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इसके ऊपर पहले से दिल्ली के प्रशांत विहार और मौर्या एनक्लेव थाने में हत्या के प्रयास सहित दो मामले चल रहे हैं. एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, कमलेश कुमार, नारकोटिक्स के इंचार्ज सुभाष चंद की टीम ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से लाला को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इससे पहले पुलिस आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ बॉबी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:International Gang Busted: मोबाइल टॉवर के पार्ट्स चोरी करने वाला गैंग चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
वारदात वाले दिन से ही इन बदमाशों के पीछे लगी पुलिस को पता चला कि लाला झरोदाकलां गांव के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है. उसी इंफॉर्मेशन पर पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और देर रात उसे हथियार के साथ दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि इनका एडवोकेट वीरेंद्र सिंह के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था. उस विवाद को लेकर बदला लेने के लिए उन्होंने प्लान बनाकर उनकी हत्या की थी. गिरफ्तार लाला के खिलाफ बाबा हरिदास नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.
इसके अलावा एडवोकेट वीरेंद्र सिंह पर 2017 में भी हमला किया गया था, लेकिन उसमें वो बाल-बाल बच गए थे. हालांकि घटना में उनका ड्राइवर घायल हो गया था. उसके बाद उनको पुलिस सुरक्षा मिली थी. बाद में कोविड में सुरक्षा की समीक्षा की गई, तो उनकी सुरक्षा को हटा लिया गया था. वीरेंद्र सिंह को 1 अप्रैल को द्वारका सेक्टर 1 में उस समय गोली मारी गई, जब अपने घर से कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रदीप और नरेश उर्फ लाला दोनों अलग-अलग भाग गए और यह पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा में छुपे रहे.
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद