नई दिल्ली: बेगमपुर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास से घूम रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक चोरी की स्कूटी भी जब्त की है. आरोपी की पहचान इकलक निवासी जेजे कॉलोनी बवाना के तौर पर हुई है.
डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने दी जानकारी:रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नेचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के मामलों को रोकने के लिए बेगमपुर क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान एक चोर को उस समय पकड़ा गया, जब वह किसी संभावित अपराध को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा था. उन्होंने बताया कि स्कूटी पर संदिग्ध हालत में आरोपी को देखकर उसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने टीम को देखकर भागने का प्रयास किया.