नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बटन दार चाकू भी बरामद किया गया है. अभियुक्त की पहचान सौरव उर्फ बच्चा निवासी संगम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी अंबेडकर नगर थाने का एक बीसी है और उसके ऊपर पूर्व में 25 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि विशेष रुप से अंबेडकर नगर थाना पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में गश्त और वाहन चेकिंग के लिए खानपुर टी प्वाइंट पर तैनात किया गया था. अंबेडकर नगर थाने के एएसआई उपेंद्र प्रमोद सहित अन्य पुलिसकर्मी खानपुर टी प्वाइंट पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी कर्मचारियों ने देखा कि खानपुर एमबी रोड की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति अचानक पीछे मुड़कर भागने की कोशिश कर रहा है.