नई दिल्ली: अटल फाउंडेशन के सौजन्य से प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में 25 दिसंबर, सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तीसरी बार अटल गौरव सम्मान और पहली बार अंतरराष्ट्रीय अटल अवार्ड का आयोजन किया गया. इस बार देश से विभिन्न लोगों के आए हुए आवेदनों में से 35 लोगों को अटल गौरव सम्मान और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के लिए विभिन्न राष्ट्रों के सक्षम उम्मीदवारों में से 11 आवेदनों का चयन किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आयुष राज्य मंत्री और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र मूंजपुरा उपस्थित रहे. उन्होंने अटल गौरव सम्मान और अटल अंतरराष्ट्रीय अवार्ड के चयनित लोगों को सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता श्याम जाजू , विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी राजेश ओझा, बंबा लाल दिवाकर, बागेश कुमार गोस्वामी ( पीठाधीश्वर, द्वारकाधेश ) , उदय महुरकर ( सूचना आयुक्त , भारत सरकार ) और हेराको बैंक हरियाणा चैयरमेन ठाकुर हुकुम सिंह भाटी मौजूद रहे.
पूर्व पीएम की जयंती पर 35 को अटल गौरव और 11 को अटल अंतरराष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित यह भी पढ़ें-Christmas Day 2023: दिल्ली के गोल डाकखाने चर्च के बाहर सजाया गया क्रिसमस का बाजार
मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र मूंजपुरा ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, "2047 से पहले भारत के विश्व गुरु बनने की जो बात हो रही है उसके पीछे अटल बिहारी वाजपेयी की ही मंशा थी. अटल फाउंडेशन भी उनके नक्शे कदम पर समाज के लिए कार्य करते हुए देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहा है." अटल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति अपर्णा सिंह ने इस मौके पर कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए इस फाउंडेशन को बनाया गया था. हमें खुशी है कि यह फाउंडेशन अटल बिहारी वाजपेयी के सपनो को साकार करने के लिऐ बनाया गया है."
कृष्ण कुमार श्रेष्ठ, सांसद, बारा, नेपाल को ' अंतराष्ट्रीय अटल सम्मान ' से सम्मानित किया गया. उन्हें दिपक्षीय शांति के श्रेणी में दिया गया. दक्षिण कोरिया से टोनी इल सुप्सोंग को सम्मानित किया गया. बता दें कि अटल फाउंडेशन के सौजन्य से अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन चरित्र पर प्रत्येक वर्ष एक समारोह का आयोजन किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित 11 आवेदनों में 4 विदेशी भारतीय नागरिकों को ' अंतरराष्ट्रीय अटल अवार्ड ' से सम्मानित किया गया.
भारत रत्न पूर्व पीएम वाजपेई की जयंती पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पूर्व पीएम वाजपेई की जयंती पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर दिल्ली के पंडित दीनदयाल पार्क में पेंटिंग कंप्टीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्र से युवाओं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में ज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'सुशासन दिवस' ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सहित देश प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई. इसमें महेंद्र नाथ पांडे, चंद्र शेखर प्रदेश महासचिव (संगठन) राजस्थान और भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल रहे. पेंटिंग प्रतियोगिता में ट्रॉफी के साथ फर्स्ट प्राइज 31 हजार, सेकंड प्राइज 21 हजार और थर्ड प्राइज 11 हजार दिया गया।
ये भी पढ़ें: स्वामी श्रद्धानंद का 97वां बलिदान दिवस : आर्य वीर दल के बालकों ने पुरानी दिल्ली में किया शौर्य प्रदर्शन