दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Diwali 2023: दिवाली पर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार, लोकल फॉर वोकल की रही धूम

दीपावली को लेकर दिल्ली के सभी प्रमुख व अन्य बाजारों में भीड़ काफी दिखी. इस दौरान दुकानदारों के चेहरों पर खुशी नजर आई. खरादारी के दौरान लोगों ने लोकल फॉर वोकल पर ज्यादा जोर दिया. Diwali 2023

दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार
दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 7:57 PM IST

दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार

नई दिल्ली: देशभर में रविवार को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस महापर्व पर आज बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई. बाजारों में छोटे कारीगरों की ओर से तैयार किए गए उत्पादों की भारी मांग नजर आई. दरअसल, देश के प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली के मौके पर विश्वकर्मा भाइयों से सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहन देने का आह्वान किया था, जिसका असर बाजारों में खूब नजर आया.

दिवाली के मौके पर दिल्ली के बाजार हुए गुलजार, लोकल फॉर वोकल की रही धूम

दिवाली के मौके पर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि वह खास तौर पर बाजार में स्थानीय उत्पादन की खरीदारी कर रही हैं. इसे न केवल उनकी जरूरत का सामान मिल रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. त्योहारों के मौके पर कारीगरों के पास कमाई करने का एक अच्छा मौका होता है. ऐसे में अगर ऑनलाइन माध्यम से खरीदारी कर ली जाएगी, तो इससे स्थानीय लोगों को नुकसान होगा. त्योहारों के मौके पर यह बेहद जरूरी है कि स्थानीय उत्पादों की ही खरीद की जाए, ताकि इनका भी फायदा हो.

. त्योहारों के मौके पर यह बेहद जरूरी है कि स्थानीय उत्पादों की ही खरीद की जाए

वहीं, कृष्णा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद स्थानीय कारोबारियों को फायदा हुआ है. राघव कुमार ने बताया कि हम लोग इस दीवाली जमकर दीए की खरीदारी कर रहे हैं. बीते कई सालों के मुकाबले इस बार काम भी अच्छा चल रहा है. लोग आकर मोल-भाव भी नहीं करते. ऐसे में लागत से ज्यादा कमाई हो जाती है. दुकानदारों का कहना है कि कुछ सालों में लोगों के व्यवहार में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. पहले लोग बहुत ज्यादा मोल-भाव करते थे, लेकिन अब काफी हद तक यह कम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details